*राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में संपन्न हुआ दो दिवसीय पियर एजुकेटर प्रशिक्षण*

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में (आरकेएसके) राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में मशोबरा खंड के अंतर्गत चार स्थानीय विद्यालयों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली, राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजोग, राजकीय उच्च विद्यालय बगथल व राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा के 43 विद्यार्थियों ने दो दिवसीय “पियर एजुकेटर प्रशिक्षण” में भाग लिया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र भौंट से आईं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती हर्ष लता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण में बताए गए विषयों ,जिसमें यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य, स्वस्थ जीवन शैली, हिंसा मुक्त जीवन बेहतर पोषण स्तर, व नशावृति की रोकथाम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा इस दौरान विद्यार्थियों की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया। इसके साथ स्वास्थ्य केंद्र बल्देयां से आईं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती तिला मेहता ने भी विद्यार्थियों को इन विषयों से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अनीता गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों से इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताए गए विषयों से समाज को जागरूक करने का आवाहन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी 43 विद्यार्थियों को बैग, टोपी,डायरी, पैन व प्रशिक्षण संबंधी पुस्तकें भी वितरित की गई। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता श्रीमती गोमती व श्रीमती रेणु भी उपस्थित रहीं।


