जीवन में आगे बढ़ना कितना कठिन, पर हारे नहीं….

मानव मन्दि , मस्क्युलर डिस्ट्रोफी पुनर्वास केंद्र में एक ऐतिहासिक दिन रहा ।
BOCCIA खेल का नैशनल का कॉचिंग कैंप का आयोजन , सोलन में , पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोर्ट पर हुआ। जिसका उद्घाटन, जिलाधीश कृतिका (आईएएस ) , द्वारा हुआ । BOCCIA खेल की शुरुआत , एक दिव्यांग खिलाड़ी और जिला धीश ने स्वयं खेल कर कार्यकम की शुरुआत की । अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रांगण को देखकर वह बहुत प्रसन्न हुई। और दिव्यांग मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बच्चों के द्वारा भेंट किए गए फूल स्वीकार किए।
मस्कुलर डिस्ट्रोफी सेंटर पर भी उनका ये पहला आगमन था ।
वो सभी कार्यों को देख कर प्रभावित
हुई और ये मेहसूस किया कि इस बढ़ते हुए रोग के साथ साथ, जीवन में आगे बढ़ना कितना कठिन होता है । आपने Boccia के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि जितना भी हो सकेगा , प्रशासनिक स्तर पर वो मदद करेंगी । संस्था में निष्काम भाव से सेवा देने की इच्छा भी जाहिर की ।
BOCCIA के सेक्रेट्री ने कहा कि पिछले ४ वर्षों से जो प्रयास चले रहा था , वो आज रंग लाया। संस्था के सभी सदस्य , वोलंटियर्स और संस्था की प्रेरणा एवम संरक्षक श्रीमति उमा बाल्दी इस ऐतिहासिक क्षण में सभी सदस्यों के साथ मोजूद रहीं।



