अगर प्रतिभा हो तो एक छोटे शहर से व छोटी उम्र में भी आप बड़ा नाम कमा सकते है

KBC fame अरूणोदय शर्मा द्वारा 2 मार्च को ICT Maurya नई दिल्ली में सीईओ क्लब्स इंडिया द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यशाला में विशेष वक्ता के रूप में भाग लिया ।
इस कार्यशाला में उद्योग जगत व अन्य क्षेत्र से संबंधित उन लोगो ने भाग लिया जिन्होंने समाज में योगदान दिया तथा दूसरों के जीवन को प्रभावित किया।
सीईओ क्लब की इस कार्यशाला में अरूणोदय शर्मा ने छोटी उम्र में सफलता प्राप्त करने व उस सफलता को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने व चिरस्थायी बनाने के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही।
अरूणोदय शर्मा, चाइल्ड प्रोडिजी व श्रीमती प्रेम लता जी, पर्वतारोही ने एक सत्र में हिस्सा लिया जिसका थीम था कि” its never too early and too late to soar high in life” प्रेम लता पर्वतारोही द्वारा अपनी फोर्टिस की उम्र में माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई की थी व देश की सबसे ज्यादा उम्र की एवेटेस्टर बनी।
देश के हर कोने से ceo क्लब से संबंधित लोगो द्वारा इसमे भाग लिया। इस प्रकार की कार्यशाला ceo क्लब इंडिया द्वारा देश के बड़े शहरों में आयोजित की जाती है। अरूणोदय ने इस कार्यशाला में “never too early to soar high in life ” थीम पर अपनी बात रखी। अगर प्रतिभा हो तो एक छोटे शहर से व छोटी उम्र में भी आप बड़ा नाम कमा सकते है ।




