ब्रेकिंग-न्यूज़

असर विशेष: शाबाश: डॉ. अनिका शर्मा को बेस्ट पेपर अवार्ड, दांतों में फ़ीलिंग के बताएँ नये प्रयोग

यह शोध दांतों में फिलिंग करने के विभिन्न नवीनतम तकनीको पर किया गया था

इंडियन सोसाइटी ऑफ पेडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री के 20 वीं पोस्ट ग्रेजुएट कन्वेंशन इस बार देहरादून में 22-24 फरवरी को आयोजित हुई ।

जिसमे 1500 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पोस्ट ग्रेजुएट डाक्टरों ने भाग लिया जिसमे सबने अपने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।
हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के पेडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों द्वारा 6 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। इसमें डॉ. अनिका शर्मा द्वारा किए गए शोध, जो कि उन्होंने अपनी डॉ. सीमा ठाकुर , विभागाध्यक्ष, के मार्गदर्शन से किया था, उसे बेस्ट पेपर अवार्ड मिला।

शोध का शिर्षक ” ग्लास आयनोमर सीमेंट के प्रॉक्सिमल कॉन्टेक्ट, कंटूर एवं मार्जिनल एडेप्टेशन का तीन अलग अलग मैट्रिक्स सिस्टम्स का प्रयोग कर प्राथमिक मोलर दांतों में एक तुलनात्मक मूल्यांकन – एक इन वीवो अध्ययन” था।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

यह शोध दांतों में फिलिंग करने के विभिन्न नवीनतम तकनीको पर किया गया था। यह शोध लगभग 100 बच्चो पर किया गया था ।

दांतों में कैविटीज होना एक आम समस्या है और आजकल उपलब्ध नवीनतम तरीके इस समस्या को हल करने में काफी मददगार है।

इस दृष्टिकोण से यह शोध एक महत्वपूर्ण शोध है और हमारे प्रदेश में इस तरह का पहला शोध है और इस समस्या का निदान पाने में काफी मददगार है। इसे वहां पर मौजूद सभी डाक्टरों ने बहुत पसंद किया।
इस उपलब्धि से डॉ. अनिका ने न केवल अपने विभाग और महाविद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इस सफलता पर उनके प्रधानाचार्य डॉ आशु गुप्ता ने भी उनको अपना आशीर्वाद और बधाई दी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close