राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुफरी में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुफरी में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनावी प्रक्रिया का आरंभ पिछली जिला कार्यकारिणी को महावीर कैंथला द्वारा भंग करने से शुरू हुआ। कार्यकारिणी को भंग करने से पूर्व महावीर कैंथला ने जहाँ पिछली कार्यकारिणी के सदस्यों का उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया,वहीं जिला चुनाव में भाग लेने पहुंचे अध्यापकों का भी स्वागत किया। चुनावी प्रक्रिया का आरंभ चुनाव अधिकारी संदीप ठाकुर द्वारा किया गया। जिला चुनावों में जिला के 15 खंडो ने भाग लिया। संघ के 2023-26 त्रिवार्षिक कार्यकाल के लिए हुए । इस चुनाव में सभी मुख्य पदों की लिए प्रतिनिधियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें जिला प्रधान पद के लिए महावीर कैंथला, जिला महासचिव पद के लिए सुरेश सोनी, जिला वित्त सचिव पद के लिए रमन वर्मा व महिला विंग के अध्यक्ष पद पर इंदु चौहान का चयन किया गया। इसी दौरान सदन ने शेष कार्यकारिणी के गठन का दायित्व जिला अध्यक्ष व महासचिव को सौंपा गया। नई कार्यकारिणी ने संघ के सेवानिवृत वरिष्ठ सदस्यों विनोद शर्मा तथा शकत चौहान को सम्मानित किया गया।


