ब्रेकिंग-न्यूज़
जनजातीय क्षेत्र के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर

पाँगी घाटी के जो भी बच्चे अभी घाटी से बाहर हैं और उनकी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएँ होनी है।

और रास्ता ख़राब होने की वजह से घाटी नहीं पहुँच सकते इस बारे में डॉक्टर जनक राज का कहना है कि उन्होंने शिक्षा सचिव से बात की है। उन्होंने कहा है कि उन बच्चों की परीक्षा चम्बा कुल्लू धर्मशाला जहाँ पर भी वह बच्चे हैं वहाँ पर करवाने का प्रावधान करवा दिया है। विधायक डॉक्टर जनक राज ने ये भी कहा है कि
एक साधारण काग़ज़ पर पत्र लिख कर अपनी पूरी जानकारी व्हाट्स ऐप नंबर 9418820100 पर दे सकते है



