बड़ी खबर: तकनीकी कर्मचारी संघ को धरना देने पर मजबूर न करे बोर्ड प्रबंधन
जनवरी माह के 4 दिवस बीत जाने के बाद भी बिजली बोर्ड कर्मचारियों की वेतन अदायगी बोर्ड प्रबंधन द्वारा अभी तक नहीं की गई है ।

जनवरी माह के 4 दिवस बीत जाने के बाद भी बिजली बोर्ड कर्मचारियों की वेतन अदायगी बोर्ड प्रबंधन द्वारा अभी तक नहीं की गई है ।
जिससे बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारियों का सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है। इस समय पूरे प्रदेश में तकनीकी कर्मचारी बहुत ही विकट परिस्थितियों में काम कर रहे है 4 से 5 हजार तकनीकी कर्मचारियों की कमी के बावजूद भी रात दिन काम करके पूरे प्रदेश में 26 लाख उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाधित बिजली उपलब्ध करवा रहा है । लेकिन रात दिन काम करने के बावजूद भी वेतन अदायगी समय पर न होने पर कर्मचारियों में आक्रोश है। तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर का कहना है की हमने सरकार व प्रबंधन वर्ग का 3 दिन तक वेतन अदायगी का इंतजार किया परंतु अब संघ आंदोलन की ओर आगे बड़ेगा और इसकी शुरुआत 5 जनवरी से पूरे प्रदेश के तकनीकी कर्मचारी अपने अपने डिवीजन, सर्किल, और चीफ ऑफिस में धरना प्रदर्शन करेंगे ।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कपटा ने सपष्ट किया है की सरकार उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री दिए जाने की सब्सिडी बोर्ड को समय पर दें अन्यथा इस फैसले को वापिस ले ।
परंतु बोर्ड में कर्मचारियों के वेतन व अन्य अदायगी समय पर होनी चाहिए । बोर्ड प्रबंधन द्वारा तकनीकी कर्मचारीयों को धरना देने पर विवश किया जा रहा है अगर ऐसा ही रहा तो पूरे प्रदेश में तकनीकी कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से धरने देंगे । बिजली व्यवस्था बाधित होती है तो इसके लिए बोर्ड प्रबंधन जिमेवार होगा । धरने के संबंध में नोटिस बोर्ड प्रबंधन को दे दिया गया है । इसके उपरांत आगामी रणनीति प्रदेश पदाधिकारियों की 7 जनवरी की बैठक में जाएगी।



