मुर्गी पालन से संबंधित बीमारियों तथा उनके रोकथाम के बारे में अवगत करवाया

आज दिनाक 28/12/2023 को पशु पालन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र घनाहट्टी में मुर्गी पालन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया l प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा रविंदर शर्मा, चिकित्सक डा इशानी, चिकित्सक चिकित्सालय धुनदन डा वरुण पूरी उपस्थित रहे इन्होंने उपस्थित पशु पालकों को मुर्गी पालन से संबंधित बीमारियों तथा उनके रोकथाम के बारे में अवगत करवाया l डा रविंदर ने बताया की आज उपस्थित पशु पालकों को मुर्गी पालन से संबंधित विषय पर जानकारी प्रदान की और उपस्थित पशुपालकों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करवाया l उन्होंने बताया आज जिला सोलन से सरकारी कार्यशाला में 20 पशु पालकों ने प्रशिक्षण लिया l उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने विभाग से आए रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया और पशु पालन विभाग निदेशक डा प्रदीप शर्मा तथा उपनिदेशक जिला शिमला डा राजीव खुराना जी का धन्यवाद किया l




