विविध

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त दृष्टिबाधित दिव्या युवाओं को प्रेरित करेंगी

 

दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली दृष्टिबाधित दिव्या शर्मा 26 दिसंबर को उमंग फाउंडेशन के मंच पर गूगल मीट के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करेंगी। उन्हें 3 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में हुए भव्य समारोह में “श्रेष्ठ दिव्यांगजन” श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दिव्या शर्मा का परिवार हिमाचल के ऊना जिले के मेहतपुर  का रहने वाला है। लेकिन काफी समय से वे  नया नंगल में बस गए हैं। दिव्या शर्मा की दृष्टिबाधिता 80% है। वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं और दृष्टिबाधित युवाओं द्वारा संचालित वेब रेडियो उड़ान की आरजे हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

दिव्या एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं जिन्होंने हजारों बच्चों और युवाओं को प्रेरित किया है। मार्शल आर्ट कराटे में उन्होंने ब्लू बेल्ट प्राप्त की है। वह एक अच्छी गायिका होने के साथ-साथ बेहतरीन गिटार बजाती हैं। वह कविताएं भी लिखती हैं और उनका एक शौक बॉक्सिंग भी है। योग के माध्यम से वह अपने शरीर को फिट रखती हैं। गूगल मीट लिंक

https://meet.google.com/pqd-vpxt-uwc

पर  26 दिसंबर को शाम 7:00 बजे इस कार्यक्रम में शामिल हुआ जा सकता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close