विविध

छल पार्टी की ठग सरकार ने शांत व खुशहाल हिमाचल प्रदेश को गहरे संकट में धकेल दिया : कपूर

 

सोलन/बद्दी, छल पार्टी की ठग सरकार ने शांत व खुशहाल हिमाचल प्रदेश को गहरे संकट में धकेल दिया है यह आरोप भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने 29 तारीख को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शहरी निकायों से जुड़े हुए भाजपा समर्थित नगर पंचायत, नगर परिषद के प्रशिक्षण सेवा की तैयारी बैठक में भाग लेने के पश्चात बद्दी में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लगाए।

उन्होंने कहा कि इस देश के छोटे से पर्यटक राज्य हिमाचल प्रदेश को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई व वर्तमान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी व्यक्तिगत रुचि पूर्वक इस प्रदेश को विकास की दृष्टि से हमेशा आगे बढ़ने का भरपूर प्रयास किया है। जिसके फल स्वरुप इस राज्य में अनेकों बड़ी-बड़ी विकासनात्मक परियोजनाएं, जिसमें जल विद्युत के क्षेत्र में लुहनी स्टेज 1, धोल सिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट, रेणुका जी डैम, कॉल डैम, लारजी विद्युत परियोजना, हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना थाना प्लोन मंडी, शिक्षा के क्षेत्र में बिलासपुर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल के क्षेत्र में बिलासपुर एआईआईएमएस, चार मेडिकल कॉलेज और सड़कों के क्षेत्र में किरतपुर से मनाली, मैटोर से शिमला, परमाणु से शिमला व पठानकोट से मंडी जैसे फोरलेन, इस प्रकार की बड़ी परियोजनाएं प्रदेश में मुख्य रूप से शामिल हैं।

जहां अटल और मोदी जी का विकास में सहयोग रहा, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल और श्री जयराम ठाकुर जी ने भी केंद्र से मिली इस प्रकार की परियोजनाओं को जमीन में मूर्त रूप देने में कोई कसर नहीं रखी। जिससे हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी एक बहुत बड़ा बल मिला।

भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलो कपूर ने कहा कि ठीक एक साल पहले हिमाचल प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश की सेवा में काम कर रही थी दुर्भाग्यवश कांग्रेस पार्टी ने एक विशेष षड्यंत्र कर झूठी ग्रंटियों का जाल बुनकर जनता को छलकर सत्ता में आने में सफल हो गई और जिसके कारण अनुभव व दृष्टिहीनता के कारण पिछले कांग्रेस के एक वर्ष में कुशासन भरे कार्यकाल में शांत व खुशहाल हिमाचल प्रदेश को गहरे संकट संकट में धकेल दिया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने कहा कि आज इस जिला के अंतर्गत जहां में प्रेस वार्ता में शामिल हुआ हूं, बद्दी और वरोटीवाला क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र में एक नई दिशा देने में भाजपा का ही सहयोग रहा है। आज इस क्षेत्र में देश भर के उद्योगपतियों ने जिस प्रकार से अलग-अलग क्षेत्र में अपने उद्योग स्थापित किए हैं उससे हिमाचल प्रदेश में लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिला है। लेकिन पिछले एक वर्ष में जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार ने विद्युत शुल्कों की दरों में भारी वृद्धि कर हिमाचल के उद्योगों को 19% तक वृद्धि करके जोरदार झटका दिया है उससे हर उद्योगपति ठगा सा महसूस कर रहा है। यही नहीं इसके साथ ऐसे उद्योगों पर अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगाकर ऐसे कारखानों पर बोझ डाला है उससे निश्चित रूप से उद्योगपतियों की कमर भी टूटी है और सरकार के विश्वास पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है। पिछले कुछ समय से ऐसे अनेकों उद्योगपति हैं जिन्होंने यहां से धीरे-धीरे निकलना शुरू कर दिया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासन में ऐसी स्थिति कभी भी नहीं आई। आज लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से जहां पूरा हिमाचल प्रदेश सदमे में है वही बद्दी वरोटी वाला क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। जिस प्रकार से एक वर्ष के भीतर में गोलीबारी की घटनाओं की एक श्रृंखला के साथ यह राज्य की अपराध राजधानी के रूप में उभरा है, पिछले कुछ समय से हथियार बंद बदमाश सक्रिय हुए हैं और अंतर राज्य गिरोह की गतिविधियां तेजी से बड़ी हैं, सरे आम बदमाश तमंचे के दम पर ठेकेदारों से पैसा लूट रहे हैं और यही नहीं 10 अगस्त को पंजाब से आए हुए बदमाशों ने स्वारघाट और नालागढ़ रोड पर दो भाइयों की हत्या की घटना को प्रदेश अभी तक वूला नहीं है यही नहीं बद्दी नालागढ़ हाईवे पर आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम से लाखों की लूट की घटना से सभी क्षेत्रवासी सहमें हुए हैं। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और गैंगरेप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

भाजपा नेता कपूर ने कहा कि जब-जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में सत्ता में काम करती है इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं पूरी तरह लगाम लगाकर अमन चैन के वातावरण को स्थापित करने का काम किया जाता है।

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बद्दी औद्योगिक क्षेत्र को और सुविधा मई बनाने के लिए रेलवे लाइन की परियोजना जिसकी लंबाई 30.28 किलोमीटर है जिस पर लगभग 1540 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, उसके लिए भी पूरी तरह प्रयासरत है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close