विविध

एक हज़ार परिवारों तक पहुँचाई राहत सामग्री

हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से हुई भारी तबाही से पीड़ित एक हज़ार परिवारों को प्रदेश की मानवतावादी संस्था डूअर्स ने राहत सामग्री पंहुचाई।

डूअर्स की अध्यक्ष अनुराधा ने बताया उनकी संस्था ने पांच जिलों – बिलासपुर शिमला, सोलन, किन्नौर  और हमीरपुर में यह आपदा राहत सामग्री बेंगलुरु स्थित मेजी ग्रुप की मेडरीच कम्पनी के सीएसआर फंड के सौजन्य से एवं नई दिल्ली स्थित गैर-सरकारी संस्था पीपीएचएफ़ के साथ मिलकर वितरित की।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हिमाचल प्रदेश  पीपीएचएफ़ फाउंडेशन और मेडरीच के सहयोग से डूअर्स ने इन परिवारों के लिए एक उपयुक्त सहायता पैकेज तैयार किया था। इसमें 16 आवश्यक आइटम शामिल थे – इपीइ फॉर्म शीट, वॉटरप्रूफ टारपॉलिन शीट, प्लास्टिक जेरी कैन, रिचार्जेबल टॉर्च, चावल, दाल, नमक, आलू, हल्दी, मिर्च पाउडर, सरसों तेल और रिफाइंड तेल, सेनेटरी नैपकिन, डेटॉल, और साबुन। इस राहत सामग्री को 328 ग्राम पंचायतों में पहुंचाया गया!

अनुराधा का कहना है कि राहत सामग्री वितरित करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सम्बंधित ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मार्गदर्शन से ऐसे प्रभावित परिवारो की पहचान की गई जिनके घर और आवास पूरी तरह से भूस्खलन और भारी बारिश के कारण नष्ट हो गए थे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close