ख़ास ख़बर: स्कूलों में निरीक्षक के बजाय मार्गदर्शक की भूमिका निभाने का सुझाव

निपुण (एफएलएन) हिमाचल- तीन दिवसीय कार्यशाला निपुण भारत (NIPUN BHARAT) मिशन के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि सहकारी कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान सांगटी, शिमला के सभागार में किया गया। यह कार्यशाला 5 से 7 दिसंबर 2023 तक अयोजित की गई।
कार्यशाला का आयोजन राजेश शर्मा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों का FLN के तहत कक्षा 1-2 के छात्रों को खेल विधि के माध्यम से पढ़ा रहे शिक्षकों के सहयोग हेतु चयनित मेंटर कैडर का क्षमता विकास किया गया।विदित हो कि हिमाचल प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल शिक्षकों की एफ़० एल० एन० सम्बंधित कार्यशालाएँ इसी वर्ष सत्र के आरम्भ विभिन्न स्तरों पर संपन्न की जा चुकी हैं। शिक्षकों व विभिन्न स्तरों पर कार्यरत शिक्षा अधिकारियों को एक ही दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना इस कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य है।
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेंटर्स का एक समूह गठित किया गया है जिसमें राज्य स्तरीय निपुण हिमाचल नोडल अधिकारी हिमाचल प्रदेश सहित जिला स्तरीय चयनित एफ़० एल० एन० समन्वयक, बी.ई.ई.ओ. और केंद्र मुख्य शिक्षक सम्मिलित हैं। यह समूह जिला स्तर पर होने वाली मॅटरिंग कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे व उसमें प्रमुख संसाधन व्यक्ति के रूप में अपनी भूमिका निभाएँगे।डॉ मंजुला शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को स्कूलों में निरीक्षक के बजाय मार्गदर्शक की भूमिका निभाने का सुझाव दिया गया जिससे शिक्षकों व मेंटर्स के बीच विश्वास पूर्ण वातावरण का निर्माण हो सके व छात्रों के पठन-लेखन से संबधित कौशलों का विकास हो पाए। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को मेंटरिंग टूल किट (MENTORING TOOLKIT) का उपयोग करने की क्षमता का विकास किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन स्टारर्स (STARS) प्रोजेक्ट द्वारा किया गया और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन (PRATHAM EDUCATION FOUNDATION) के सदस्यों ने कार्यशाला के दौरान सत्रों का संचालन किया। कार्यशाला में कुल 90 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिनमें जिला एफ० एल० एन० समन्वयक, बी. ई. ई ओ, केंद्र मुख्य शिक्षक शामिल थे। कार्यशाला में निपुण हिमाचल PMU के सदस्य भी मौजूद रहे।


