आपदा के बावजूद सीएम सुक्खू ने पूरी की तीन गारंटियाँ : सौरव
-कहा, हिमाचल में हो रहे विकास को पचा नहीं पै रही बीजेपी

-प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने दी व्यवस्था परिवर्तन के एक साल पर बधाई
शिमला। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सौरव चौहान ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में एक साल के भीतर तीन गारंटियाँ पूरी की हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी की ओर से दी गई दस गारंटियों में से अब तक सरकार ने तीन गारंटियां पूरी कर दी है। सौरव चौहान ने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले एनपीएस कर्मचारियों को ओपीएस लागू किया गया। प्रदेश के बेरोजगारों के लिए स्टार्टअप योजना शुरू की गई है। 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना के तहत प्रदेश सरकार ई-टैक्सी खरीदकर देगी और सभी टैक्सियां सरकारी विभागों में सेवाएं ली जाएंगी। तीसरी गारंटी के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी सरकार के पास चार साल का समय है और चरणबद्ध ढंग से सभी गारंटियां पूरी की जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना सादते हुए कहा कि सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की लोकप्रियता और प्रदेश में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले सरकार के एक साल के कार्यकाल के अवसर पर ड्रामा करने जा रहे हैं जो ओछी राजनीति को दर्शाती है। सौरव चौहान ने कहा कि प्रदेश में आपदा के बावजूद विकास की रफ़्तार नहीं रुकी। क़ायदे से बीजेपी नेताओं को सरकार का अभिनंदन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को धर्मशाला में हज़ारों लोग जुटेंगे और एक साल का जश्न मनाएंगे। सौरव चौहान ने कहा कि भाजपा के पास आज कोई भी मुद्दा नहीं हैं तभी पूरी तरह से बौखला चुकी है।


