हारमनी ऑफ़ पाइन “ फिर जीतेगा दिल
International Film Festival of India* में प्रस्तुति के लिए SHORTLIST

Harmony of the Pines,
हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा, गोवा में चल रहे International film festivl दिनांक 22 से 28, में Closing Ceremony में अपनी दमदार प्रस्तुति देखें।
गौरतलब है कि हिंदुस्तान का पहला ऐसा बैंड है जिसको की *International Film Festival of India* में प्रस्तुति के लिए SHORTLIST किया गया है।।
बैंड ने हमेशा पूरे देश,व हिमचलवासियों को खुशी के साथ साथ हमेशा गौरवान्वित किया है।।
इंस्पेक्टर विजय कुमार की अगुवाई वाली टीम 26 को गोवा रवाना होगी।।
इन्स्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि बेंड का नया गाना *तिरंगा* जो कि लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के बैनर के तले मुम्बई में रिकॉर्ड हुआ है, को भी *IFFI* में प्रस्तुति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसको की केवल्या शाह द्वारा लिखा गया है व गुरु शर्मा द्वारा Compose किया गया है, *तिरंगा* सांग के डायरेक्टर राजीव जाम्बवाल जो कि पालमपुर से है।।
इंस्पेक्टर विजय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु, DGP एवम सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों जे साथ सभी प्रदेशवासियों के योगदान के लिए धन्यवाद किया।




