आदेश: आईजीएमसी कैंपस में रात को खड़ी नहीं रहेगी गाड़ियाँ

आईजीएमसी प्रशासन द्वारा यह आदेश दिए गए हैं कि कैम्पस में शाम को कोई भी गाडिय़ां खड़ी नही होगी।आईजीएमसी कर्मचारी सुबह गाड़ी ले आकर शाम को उक्त वहान कैम्पस से बहार निकालना अनिवार्य होगा।संघ ने इस के लिए वरिष्ठ मैडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राहुल व डां अमन का धन्यवाद किया है।
आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता महामंत्री हनिश ठाकुर सयुंक्त सचिव रंजीत कुमार कोषाध्यक्ष अरविंद कपूर जिसटू अनिल जिसटू भिषन सन्नी चौहान ने आई जी एम सी में अवैध पार्किंग पर सिकनजा कसने पर डिप्टी मैटिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अमन मधैक की इस कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा कि आई जी एम सी में कुछ लोगों द्वारा स्थाई पार्किंग की गई थी जिस बजह से आई जी एम सी कार्यरत कर्मचारी को अपनी गाड़ियां लगाने में काफ़ी टाइम से दिक्कतों का सामना करना पड रहा था
इस विषय को आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ ने प्रशासन के समक्ष उठाया था जिसपर प्रशासन ने सब से पहले आई जी एम सी में कार्यरत सब कर्मचारियों को नए पार्किंग स्टिकर बनवाने के आदेश दिए उसके उपरांत सकेवरटी इंचार्ज को आदेश दिए गए के कैम्पस में केवल वही गाड़ियां आने दि जाएगी जिन गाड़ियों में स्टिकर लगा हुआ हो

