आज का युवा कल का भविष्य है इसलिए यह अति आवश्यक है कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जाए

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुटीकंडी में सात दिवसीय एन एस एस शिवर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता ठाकुर ने दीप प्रचलित कर सात दिवसीय शिवर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने एन एस एस स्वयसेवियो को राष्ट्रीय तथा सामाजिक हित को प्राथमिकता देते हुए समाज को एकजुट रखने में अपना बहुमूल्य योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आज का युवा कल का भविष्य है इसलिए यह अति आवश्यक है कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जाए ताकि वो समाज के सामने उत्पन्न होने वाली प्रत्येक समस्या का समाधान खोजने में अपना बहुमूल्य योगदान दे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारीअमित ठाकुर तथा श्रीमती बिंदु बाला ने बताया कि इस साथ दिवसीय शिवर के दौरान स्वयसेवियो द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया जाएगा जिन में सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता तथा सफाई विभिन्न सामाजिक समस्याओं का समाधान खोजना आदि प्रमुख रहेगी।



