2023-24 के वार्षिक सर्वेक्षण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय,शिमला द्वारा असमाविष्ट सेक्टर के उधयमों (ऐ.एस.यू.एस.ई.) 2023-24 के वार्षिक सर्वेक्षण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

विषयः राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय,शिमला द्वारा असमाविष्ट सेक्टर के उधयमों (ऐ.एस.यू.एस.ई.) 2023-24 के वार्षिक सर्वेक्षण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
शिमला, दिनांक 06/11/2023: राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा दिनांक 06 नवंबर, 2023 को असमाविष्ट सेक्टर के उधयमों (ऐ.एस.यू.एस.ई.) 2023-24 के वार्षिक सर्वेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया गया।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) हिमाचल प्रदेश क्षेत्र ने किया। श्री हाजी ने अपने संबोधन में बताया की इस योजना से एकत्र किए जाने वाले आंकड़ों से सरकार विनिर्माण, व्यापार तथा अन्य सेवाओं में लगे गैर कृषि उधयमों की आर्थिक एवं प्रचालनात्मक विशेषताओं व राष्टीय लेखा के महत्वपूर्ण घटकों की गणना करेगी जिससे उचित नीति निर्धारण तथा योजनाऐं बनाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर श्री अजय कुमार कुमावत, उप निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीयकार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) हिमाचल प्रदेश क्षेत्र ने भी अपने विचार सांझा किए।
प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य सर्वेक्षण के कार्य में आ रही कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा एवं अभिकल्प एवं संकल्पनाओं में किए गए बदलावों पर विचार विमर्श करना था। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सफल रहा इसमें क्षेत्रीय कार्यालय शिमला तथा उप क्षेत्रीय कार्यालयों हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला से आए अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
प्रदेश की सम्मानित जनता से यह आग्रह किया जाता है की वह इस सर्वेक्षण को राज्य में सफल करने हेतु सही जानकारी प्रदान कर राष्ट्रीय निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।



