चेतावनी: सात नवंबर तक वेतन विसंगति दूर नहीं की तो आठ घंटे से ज़्यादा ड्यूटी नहीं
स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की बैठक जिला परिषद भवन मंडी में प्रांतीय प्रधान श्कृष्ण चंद की अध्यक्षता में हुई

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की बैठक जिला परिषद भवन मंडी में प्रांतीय प्रधान श्कृष्ण चंद की अध्यक्षता में हुई और इस बैठक में सर्व समिति से निम्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई और इसे सरकार व प्रबंधन के समक्ष रखा ।स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के मुताबिक
1. 7 नवंबर 2023 तक अगर सरकार हमारी वेतन विसंगति को दुरुस्त नहीं करती है तो कोई भी परिचालक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 8 नवम्बर से ओवरलोडिंग व 8 घंटे से ऊपर अपनी ड्यूटी नहीं देगा।

2. दीपावली से पहले पहले हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के देश भती का भुगतान एक मुश्त किया जाए।
3. स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल पथ परिवहन निगम में बनी जेसीसी अगर परिचालकों के हितों की सरकार व प्रबंधन के समक्ष प्रभुखता से मुद्दा उठाती है तो स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन जेसीसी का सर्व समिति से समर्थन करेगी।
4. हिमाचल सरकार के अन्य विभागों की तरह हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी पहली तारीख को वेतन दिया जाए। 5. हाउस द्वारा स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन कि राज्य स्तरीय कार्यकारिणी में फेरबदल किया गया
जिसमे निम्नलिखित सदस्यों की नियुक्ति की गई
अध्यक्ष राम लोक चौधरी परवाणू क्षेत्र
उपाध्यक्ष जीवन सिंह रामपुर क्षेत्र
प्रधान कृष्ण चंद मण्डी
वरिष्ठ उप प्रधान प्रकाश चंद रोहडू क्षेत्र
उप प्रधान नवीन ठाकूर सीबीए चण्डीगढ़
महामंत्री यशवन्त ठाकुर सुन्दरनगर क्षेत्र
सह सचिव प्रताप वर्मा रामपुर क्षेत्र व श्री संजीव कुमार कुल्लू क्षेत्र
कोषाध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज नालागढ़ क्षेत्र
सहकोषाध्यक्ष बलराम हमीरपुर क्षेत्र
मुख्य सलाहकार प्यारे लाल कश्यप
सलाहकार यशपाल व रवि कुमार धर्मशाला क्षेत्र
कानूनी सलाहकार विशान्त ठाकूर बिलासपुर क्षेत्र व अमरीश राणा ऊना क्षेत्र तथा विनोद कुमार धर्मपूर क्षेत्र
प्रचार सचिव श्री ईश्वर सिंह रामपुर क्षेत्रको अश्वनि सिंह पठानकोट क्षेत्र तथा श्री ओम प्रकाश सुन्दर नगर क्षेत्र क्षेत्रसंगठन सचिव प्रित महिंदर शिमला लोकल क्षेत्र व जितेन्द्र कुमार मण्डी क्षेत्र तथा श्री देवी सिंह चम्बालेखा परिक्षक श्री प्रेम चन्द कुल्लू क्षेत्र व विजय कुमार जीनिन्द्र नगर तथा श्री ओम प्रकाश चतुर्थ सुन्दर नगर क्षेत्र ।
प्रेस सचिव श्री दिपेन्द्र कंवर शिमला ग्रामीण क्षेत्रसह प्रेस सचिव श्री गौरव कुमार सीवीए चण्डीगढ़ व श्री ललित कुमार मण्डी क्षेत्र।



