
राजकीय महाविद्यालय रामपुर में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के युवा महोत्सव समूह–दो में जवाहर लाल नेहरु ललित कला महाविद्यालय ने लगभग सभी प्रतियोगिताओं में पुरुस्कार प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि युवा महोत्सव समूह–दो में नौ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें ललित कला महाविद्यालय ने आठ प्रतियोगिताओं में भाग लिया और सभी में पुरुस्कार प्राप्त किए। 
जिसमें एकल तबला वादन में भुवन भाटिया ने प्रथम स्थान, ग़ज़ल में वंश भारद्वाज ने दूसरा स्थान, एकल शास्त्रीय गायन में अभिषेक ने दूसरा स्थान, एकल सितार वादन में आभास शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकल पाश्चात्य गायन में अंशुल ने दूसरा स्थान, एकल लोकगीत में सीमा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पाश्चात्य समूहगान में मोहित व साथियों ने दूसरा स्थान तथा भारतीय समूहगान में सूजल व साथियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीना शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों की भरपूर सराहना की और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्राचार्या ने समूह प्रभारी डॉ प्रेम लाल और डॉ नीरज शांडिल्य को भी बधाई दी।



