विविध
कनोह गांव में खाना पकाने वाली गैस की किल्लत
दाडलाघाट के नजदीक कनोह गांव में खाना पकाने वाली गैस की किल्लत हो गई है। जिससे गांव वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जानकारी मिली है कि उक्त गांव में इंडेन गैस की सुविधा दी जाती है लेकिन करीबन 3 से 4 माह हो गया है यहां पर गैस समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
स्थानीय निवासी प्रेमलाल शर्मा का कहना है कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकल जाए क्योंकि पहले जब आपदा आई थी , गांव का भी सड़क मार्ग काफी खराब हो गया था।
उस समय गांव कनोह का रास्ता सही नहीं था लेकिन अब सड़क मार्ग बिल्कुल सही हो गया है लेकिन सड़क समस्या भी अब घर आंगन में गैस पहुंचाने में दिक्कत पैदा नहीं कर सकती है , लिहाजा प्रशासन से आग्रह है कि वह समय पर गैस सुविधा को जारी करें।



