खास खबर: भारत में प्लास्टिक का खतरा
भारत को प्लास्टिक के खतरे से निपटने के लिए एकजुट प्रयास की जरूरत है , नीति आयोग नई दिल्ली, भारत 3 अक्टूबर, 2023 भारत समाज के सभी वर्गों के संयुक्त प्रयासों से ही प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे से प्रभावी ढंग से निपट सकता है,

संजय कुमार, महानिदेशक, डीएमई ओ और सर्कुलर इकोनॉमी मिशन, नीति आयोग के प्रमुख ने एक गैर सरकारी संस्था, भारत सोका गाक्काई (बीएसजी) के ‘प्लास्टिक को ना कहे अभियान के लॉन्च समारोह में बोलते हुए कहा, उनके अनुसार “प्लास्टिक के खतरे से निपटने के लिए जनसाधारण उद्योगों और सरकारों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। इस दिशा में प्लास्टिक का उपयोग कम करना इसकी रिसाइक्लिंग करना और टिकाऊ विकल्पों को बढ़ावा देना अन्त महत्वपूर्ण कदम है।”
बीएसजी ने अपनी प्लास्टिक को ना कहें पहल के हिस्से के रूप में ‘बीएसजी 25 टन प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव’ लॉन्च किया है। इस पहल का उद्देश्य स्थायी मानव व्यवहार और पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करके प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना है।
3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में बीएसजी सदस्य निर्धारितकेंद्रों पर प्लास्टिक कचरा जमा करेंगे। इन केंद्रों में, एकत्रित प्लास्टिक कचरे को उचितरिसाइक्लिंग के लिए भेजा जायेगा। भारत सोका गाक्काई के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा इस अभियान का लक्ष्य न केवल जागरूकता बढ़ाना है बल्कि सतत एवं स्थायी मानव व्यवहार को प्रेरित करना और बढ़ावा देना है। ऐसा करने से प्लास्टिक की खपत में कमी आएगी और हमारे क्षेत्रीय भरावा (लैंडफिल) में इस प्रकार का कचरा कम से कम पहुंचेगा।
‘बीएसजी 25 टन प्लास्टिक कलेक्शन ड्राइव का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है इस महीने 25,000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करना और उसे बड़ी जिम्मेदारी से रिसाइक्लिंग के लिए भेजना।
इस प्रयास का उद्देश्य सिर्फ ऐसे कचरे का निपटान करना ही नहीं है, बल्कि समाज में ऐसे बदलाव को प्रेरित करना है जिससे जन साधारण में व्यापक रूप से जागरूकता आए और वे इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे ।
भारत ने 660,000 टन से अधिक प्लास्टिक कचरा उत्पन्न किया और इसमें से केवल 60 प्रतिशत का पुनर्चक्रण किया गया। सरकारी आकड़ों केअनुसार, इसका लगभग 43 प्रतिशत भाग पैकेजिंग सामग्री था, जिनमें ज्यादातर एकल- उपयोग प्लास्टिक थे।
माउंट एवरेस्ट की चोटियों से लेकर प्रशांत महासागर की गहराई तक दुनिया के सबसे सुदूर हिस्सों में भी प्लास्टिक कचरा मौजूद है ।
यह समस्या की विकटता को प्रकट करता है। इस मुददे की गंभीरता को देखते हुए इस साल की शुरुआत में लगभग 170 देशों के प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श कर एक संधि तैयार करने पर अपनी सहमति प्रकट की।
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में प्लास्टिक कचरा 2060 तक लगभग तीन गुना होने का अनुमान है जिसमें से लगभग आधा लैंडफिल में समाप्त हो जाएगा और 20 प्रतिशत से भी कम रिसाइक्लिंग के लिए निर्धारित किया जाएगा।
3 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम में आयोजित बीएसजी के लॉन्स कार्यक्रम में प्रख्यात वक्ताओं ने प्लास्टिक प्रदूषण की वैश्विक चुनौती से निपटने में स्थानीय समाधानों के महत्व पर बल दिया।
इंटरनेशनल काउंसिल फॉर सर्कुलर इकोनॉमी (आईसीसीई) की संस्थापक और एमडीसुश्री शालिनी गोयल भलना ने
प्लास्टिक प्रदूषण के प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाने की भारत की क्षमता पर प्रकाश डाला। अपनी बात पर बल देते हुए उन्होंने कहा, “भारत रिवर्स सप्लाई चेन तंत्र नवीन रिसाइक्लिंग विधियों एकल उपयोग प्लास्टिक को कम करने और पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा देने के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण के प्रबंधन में नेतृत्पदान कर सकता है।”
पर्यावरणविद और व्यापक रूप से भारत के पॉन्डमैन के रूप में पहचाने जाने वालेश्री रामवीर तंवरने बीएसजी की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, जल निकाय बहाली और लैंडफिल पुनर्वनीकरण से सम्बद्ध व्यक्ति के रूप में मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रदूषण पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा खतरा है। दृष्टिकोण बदलने और स्थिरता अपनाने के लिए सामुदायिक जागरूकता नितांत आवश्यक है। भारत सोका गाक्काई को उनके प्रयासों के लिए बधाई। से अर्थ भविष्य के प्रयासों में सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं।”
डॉ. रुबी मखीजा, संस्थापक कार्ड वेस्ट वेडनसडेज फाउंडेशन और सदस्य, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सिटी लेवल टास्क फोर्स, एमसीडी ने स्थिरता का समर्थन करते हुए कहा, “परिवर्तन को अपनाएं स्थिरता को बढ़ावा दें। हमारा जीवन प्रकृति के साथ सामंजस्स चाहता है। प्रत्येक चुनाव के साथ, हम पर्यावरण की नियति को आकार देते हैं प्लास्टिक के साथ अपने रिश्ते को फिर से परिभाषित करते हैं। आइए इको विकल्पों का समर्थन करें और एक समय में एक सोचे समझे कदम द्वारा एकल- उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाएं।
व्यवहारिक चर्चाओं के अतिरिक्त बीएसजी ने सीड्स ऑफ होप एण्ह एक्शन मेकिंग द एसडजीस एरिएल्टी नामक एक स्थिरता प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस प्रदर्शनी में अधिक टिकाऊ दुनिया के लिए सततएवं स्थायी मानव व्यवहार को अपनाने के महत्ता पर प्रकाश डाला गया है।
भारत सोका गावकाई के बारे में:
भारत सोका गाक्काई (बीएसजी) सभी के लिए खुशी और शांति के मूल्यों को बढ़ावा देनेवाली एक संस्था है। बीएसजी
शांति, संस्कृति, शिक्षा और सतत एवं स्थायी विकास से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजनकरती है। इन गतिविधियों का उद्देश्य है, भारत में एक नये युग का निर्माण करना, जहाँ सभी प्रकार के जीवन को सम्मान मिले। बीएसजी में सभी आयु वर्ग के 2,75,000 से अधिक स्वेच्छिक सदस्य है, जो भारत के 600 कस्बों और शहरों में रहते हैं। 2021 में लॉन्च की गयी, बी एसजी की बी एस जी फॉर एस डी जी पहल का उद्देश्य सतत एवं स्थायी मानव व्यवहार से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है।



