विविध
स्वच्छता दिवस पर innerwheel club shimla का कदम
आज स्वच्छता दिवस पर innerwheel club shimla द्वारा की अध्यक्षा डॉ शालिनी ने अपने गोद लिए पार्क में सदस्यों के साथ मिलकर सफाई अभियान किया जोकि बहुत सराहनीय प्रयास है ।
इस कार्य में पार्क की सफाई पर ध्यान दिया गया व साथ ही साथ M C के कर्मचारियों को दस्ताने भी वितरित किये गये ।इस कार्य में अध्यक्षा के साथ मीनाक्षी जी ने भी बढ़ चढकर के भाग लिया ।


