पर्यावरण

अलर्ट: 3.5 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट सिटी शिमला से किया इकट्ठा

आज शिमला में पीसीबी की बड़ी पहल रही सफल

 

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण बोर्ड ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय शिमला और क्षेत्रीय प्रयोगशाला शिमला के माध्यम से हीलिंग हिमालय, शूलिनी विश्वविद्यालय, होमगार्ड, एसजेपीएनएल, एमसी स्लॉटर हाउस, मेसर्स एलिफेंट एनर्जी, ओबेरॉय ग्रुप (सेसिल एंड वाइल्ड फ्लावर हॉल), होटल रेडिसन जैस ग्रुप, होटलियर एसोसिएशन, बीडीओ मशोबरा और एमसी शिमला के 250 स्वयंसेवकों के सहयोग से शिमला के अश्विनी प्रदूषित नदी खंड 14.08.2021 के जलग्रहण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान तीन स्थानों पर आयोजित किए गए थे 1) लिफ्ट नाला (लिफ्ट से लालपानी पुल तक) 2) राष्ट्रीय राजमार्ग (तूतीकंडी से पंथघाटी तक) और 3) अश्विनी खड्ड (ग्राम पंचायत पुजारी और राजना। यह अभियान स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश के द्वारा उद्घाटित स्वच्छता अभियान 9-15 अगस्त 2021 के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा है। अभियान के शुरुआत में अपूर्व देवगन (आईएएस) सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रतिभागियों द्वारा लगभग 3.5 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट कोम्बरमेरे में लिफ्ट नाला, स्लॉटर हाउस एमसी शिमला में लिफ्ट नाला, टूटीकंडी से पंथाघाटी तक एनएच -5 पर चलाये गए सफाई अभियान और अश्विनी खड्ड से एकत्र किया गया। एकत्र किए गए कचरे को निपटान के लिए भार्याल ऊर्जा संयंत्र में भेज दिया गया।

हैरानी है कि शिमला शहर के ये हाल है। जिसमें अब जनता को जागरूक होना बेहद जरूरी है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close