ब्रेकिंग-न्यूज़

बड़ी खबर: 5 वर्षों मे 125 तकनीकी कर्मचारी फील्ड में कार्य का निर्वहन करते हुए शहीद

राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ जिला सिरमौर की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

आज हिo प्रo राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ जिला सिरमौर की बैठक न्यू शाही होटल नाहन में जिला अध्यक्ष श्री धनवीर जी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिसमें जिला के पांचों इकाइयों के ईकाई प्रधान , ईकाई सचिव एवं सभी ईकाई वित सचिवों ने भाग लिया।

इस बैठक में सबसे पहले तो जो तकनीकी कर्मचारी फील्ड में कार्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए गत 5 वर्षों मे 125 कर्मचारियों के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उसके बाद तकनीकी कर्मचारियों को फील्ड में आ रही समस्याओं के उपर विस्तार से चर्चा की गई। सभी इकाइयों के अध्यक्षों ने इस बैठक में अपने अपने सुझाव रखे। इसके साथ ही जल्द जिला सिरमौर का अधिवेशन करवाने के लिए भी बैठक में सहमति बनी है । 

 इस बैठक में अपने संबोधन में जिला एवम प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रणवीर ठाकुर ने कहा की 1 सितंबर 2023 को बोर्ड प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के दौरान जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन पर बोर्ड जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करके लागू करें।

 जिसमे मुख्य रूप से फ्यूज वायर की खरीद को केंद्रीयकृत करके बोर्ड स्तर पर करना, 

फील्ड कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तर्ज वाहन भत्ता देना,

तकनीकी कर्मचारियों की मोबाइल भत्ते से वंचित श्रेणियां को मोबाइल भत्ता देना, 

बोर्ड की सभी फील्ड सेक्शन में उचित फर्नीचर उपलब्ध करवाना,

 बोर्ड कॉलोनियों के उचित रखरखाव के लिए बजट उपलब्ध करवाना, 

हाल ही में जारी टी.ए बिल संशोधन संबंधी आदेश वापिस लेने बारे, 

 हाई वोल्टेज डिटेकटर की खरीद करने के अलावा फील्ड में जे.ई इलेक्ट्रिकल के जो 27% कोटे के पद रिक्त पड़े 200 पदों पर लाइनमैन और इलेक्ट्रीशियन को एकमुश्त पदोन्नति लाभ देना था। इलेक्ट्रिशियन को लाइनमैन व SSA के समान वेतन देना । 

इसके अलावा उन्होंने प्रबंधन वर्ग से विशेष आग्रह किया है कि प्रदेश के कुछ एक विद्युत मंडलों में जो नॉन आईटीआई टी-मेट और नॉन आई टी आई ALM हाल ही में पदोन्नति लाभ से वंचित रह गए है, उन्हें एकमुश्त सहायक लाइनमैन और लाइनमैन के पद पर पदोन्नत किया जाए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

फील्ड में बहुत से विद्युत अनुभाग ऐसे हैं जहां एक या दो कर्मचारियों के हवाले 20 से 25 ट्रांसफार्मरों के अतिरिक्त कई किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन की देखरेख का जिम्मा है। जिसकी वजह से कर्मचारी भारी दबाव में कार्य कर रहे हैं। फिर भी विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने आपदा की स्थिति में भी जिला सिरमौर के साथ साथ अन्य प्रदेश के जिलों में भी विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल किया है। इस तरह के दबाव के कारण ही पिछले 5 वर्षों मैं 125 तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी प्राणों की आहुति दी है।  

उन्होंने बताया की तकनीकी कर्मचारी संघ बार-बार प्रबंधन वर्ग से मांग कर चुका है, कि आए दिन बोर्ड में कार्यरत नौजवान कर्मचारी घातक/गैर घातक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इन दर्दनाक दुर्घटनाओं के सही कारणों को जांचने तथा उन कारणों का निवारण करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए । तकनीकी कर्मचारी आए दिन काल का ग्रास बन रहे है, परंतु प्रबंधन वर्ग इस मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। 

 विद्युत बोर्ड में 33केवी लाइन , 22केवी लाइन, 11केवी लाइन , 132 केवी सब स्टेशन , 33केवी सब स्टेशन , 66केवी , 22 केवी सब स्टेशन और 63 केवीए, 100 केवीए, 250 केवीए , 630 केवीए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है परंतु इसके अनुरूप तकनीकी कर्मचारियों की संख्या इसके अनुपात में कम होती जा रही है।

उन्होंने कहा की तकनीकी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के हजारों रिक्त पदों को भरने के विषय के साथ-साथ बोर्ड में जल्द से जल्द ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री जी हिमाचल प्रदेश से जल्द ही मिलेगा तथा उन्हें सारी वस्तुस्थिति से अवगत करवाएगा इसके साथ ही बिजली बोर्ड को कैसे फायदे वाली स्थिति में लाया जाए इसके बारे में उपयुक्त सुझाव देगा।

इस बैठक मैं प्रदेश वित सचिव अनिल सकलानी , सुखदेव और सतीश पाल नाहन ईकाई प्रधान समीर, सचिव श्याम कुमार ,वित सचिव इरशाद रहमान पांवटा साहिब ईकाई के प्रधान राकेश कुमार, जगदीश , यादव गिरी ईकाई प्रधान अजय कुमार वित सचिव दलजीत ददाहु ईकाई प्रधान अनिल कुमार इंदर सिंह अमर सिंह मौजूद रहे । 

रणवीर सिंह 

जिला एवम प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close