नहीं मिले सीएम तो देर शाम सड़क पर डट गए कोविड वारियर

हिमाचल के अस्पतालों में कार्यरत कॉविड वॉरियर्स तब तक सचिवालय से नहीं जाएंगे जब तक सीएम साहब उन्हें नहीं मिलते। कॉविड वॉरियर्स संगठन ने साफ किया है कि जब तक उन्हें प्रदेश मुख्यमंत्री नहीं मिल जाते तब तक वह इसी सड़क पर डटे रहेंगे। संघ ने साफ किया है कि
केएनएच में ओटीए स्टाफ नर्सस, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 188 के करीब पद खाली है। अस्पताल में रोजाना 25 से 30 महिला मरीजों के ऑपरेशन होते है। ऐसे में ऑपरेशन के बाद उनकी देखभाल करने वाले स्टाफ की कमी के चलते दिक्कतें पेश आ रही हैं। हालांकि इस पर सचिव ने यह आश्वासन दिया था कि इनकी खाली पदों की मांग जल्द पूरी होगी लेकिन अभी तक आई हम आज भी पूरी नहीं हो पाई है ।संघ का कहना है कि कोविद वायरस को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाना चाहिए उन्होंने मुश्किल समय में अपनी ईमानदारी से अस्पतालों में काम किया है।

