विविध
हंगामा: चण्डीगढ़ में सीटीयू स्टाफ पुलिस और एचआरटीसी कर्मियों में बहसबाजी, वीडियो वायरल
कर्मियों ने लगाया आरोप बेवजह दिखाई पुलिस ने दादागिरी
आज चण्डीगढ़ में सीटीयू स्टाफ पुलिस के साथ एचआरटीसी कर्मियों में खूब बहसबाजी हुई।
एचआरटीसी कर्मियों के मुताबिक Chd 43 बस स्टैंड में बसों को रोका गया। आरोप ये लगा है कि इसमें पुलिस के द्वारा स्टाफ के साथ हाथापाई की गई।
और दादागिरी दिखाते हुए बस को जप्त किया । एचआरटीसी कर्मियों के मुताबिक इससे सवारीं बहुत परेशान हुई ।इस दौरान दोनों के बीच खूब हंगामा मचा।

