विविध
पंचायत सकरयार का खाद्यान्न डिपो पूरी तरह धराशाई

जिला मंडी के उप तहसील कटोला ग्राम पंचायत सकरयार गाड़ में टील में बादल फटने के कारण ग्राम पंचायत सकरयार की खाद्यान्न डिपो पूरी तरह धराशाई हो गया जिसमें रखा खाद्यान्न सामग्री फलड में बह गई तथा साथ वाली दुकान के दो कमरे दोनों कमरे के शटर टूट गए तथा अंदर रखा सामान पूरी तरह से कीचड़ में नष्ट हो गया और डिपो के साथ वाली जमीन श्री डोले राम पुत्र कमलू की पूरी तरह तबाह हो गई यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक छोटी स्लैब कन्वर्ट पूरी भी बनानी थी।

उसकी जगह इन्होंने कन्वर्ट डाल दिए जिसमें जो पूरी तरह चोक हो गया और सारा पानी दुकान और जमीन में घुस गया । घटना कल सुबह 23 अगस्त 8:00 बजे हुई है



