विविध

शिमला के सभी खंडों के चुनाव 15 अगस्त से पूर्व करवाने पर प्रस्ताव पास किया

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कि संयोजक कमेटी की बैठक वन विभाग विश्राम गृह हॉल खलीनी में की गई, जिसमे 21 विभागों से एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संयोजक एल ड़ी चौहान ने कहा जिला कांगड़ा एनजीओ के ब्लॉकों के चुनाव संवैधानिक तरीके से हो रहे है जिसमे कर्मचारियों के मिल रहे अपार समर्थन को देखते हुए संयोजक कमेटी ने जिला शिमला के सभी खंडों के चुनाव 15 अगस्त से पूर्व करवाने पर प्रस्ताव पास किया, जिसके लिए 8 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक रामपुर में नृपजीत सिंह ठाकुर, कुमारसैन में अश्वनी चौहान, ठेयोग में हरिंदर मेहता, कोटखाई में राजन भीमटा, रोहड़ू में राजीव चौहान, मशोबरा में जयकृष्ण शर्मा, सुन्नी में एल ड़ी चौहान तथा चौपाल में करन राजटा चुनाव पर्यवेक्षक होंगे, निर्णय लिया गया कि जिला शिमला के 3 खंडों के चुनाव हो जाने के उपरांत एक प्रैस वार्ता की जाएगी। इसके अलावा बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि उद्यान विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजीव चौहान सारी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक मुख्य संयोजक की भूमिका निभाएंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

मुख्य संयोजक राजीव चौहान ने कहा कि महासंघ के संवैधानिक गठन हेतु प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे है। वर्तमान में भारी बारिश के कारण प्रदेश में आई आपदा को मध्यनजर रखते हुए किसी भी जल्दबाजी में चुनाव नही करवाये जाएंगे, क्योंकि सरकार को वास्तविक महासंघ की पहचान है कि किन कर्मचारी नेताओ ने हर दल की सरकार में कर्मचारियों की हर मांग को पूरा करवाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की है बाकी अवसर देखकर तो कोई भी अपनी मंशाएं जागृत कर लेता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close