राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय

शिमला खंड की 14 वर्ष की आयु से कम छात्राओं की खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय माध्यमिक पाठशाला जाठियादेवी में 6 जुलाई से 8 जुलाई 2023 तक किया गया । जिसमें की राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा जिसमें की विभिन्न प्रतियोगिताओं में परिणाम इस तरह से रहे। सबसे पहले मार्च पास्ट में विद्यालय प्रथम रहा, योगा में प्रथम जूडो में प्रथम 100 मीटर दौड़ में प्रथम व द्वितीय स्थान 200 मीटर दौड़ में प्रथम व द्वितीय स्थान 400 मीटर दौड़ में प्रथम व द्वितीय स्थान रिले रेस में प्रथम स्थान शॉटपुट में प्रथम व द्वितीय स्थान डिस्कस थ्रो में प्रथम व द्वितीय स्थान एथलेटिक्स में प्रथम, बैडमिंटन में प्रथम स्थान कबड्डी में प्रथम स्थान खो-खो में द्वितीय स्थान व शतरंज में द्वितीय स्थान हासिल किया। साथ ही साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्य में प्रथम स्थान समूह गान में प्रथम स्थान वन एक्ट प्ले में प्रथम स्थान एकल गायन में प्रथम स्थान के साथ ही खेलो वह सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी एक बार फिर से हासिल करके वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखा ।
वर्षा बाधित प्रतियोगिता में वॉलीबॉल के मैच नहीं होने के कारण इसमें किसी भी टीम को विजेता घोषित नहीं किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की खेलकूद प्रतियोगिता में 48 छात्राओं ने भाग लिया वह सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया
। छात्राओं के इस प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी पंडित जी ने छात्राओं व सभी शारीरिक शिक्षकों, श्रीमती खेमा शर्मा, श्री प्रमोद चौहान श्री संजीव कुमार देरटा जी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों में भी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। साथ ही साथ उन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी हैं जिन विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के मीडिया समन्वयक रमन कुमार ने जानकारी प्रदान करते हुए यो यो कहां की विद्यालय निरंतर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक व खेलों में ऊंचाइयां हासिल कर रहा है वह अपने ही पुराने कीर्तिमानों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।

