विविध
दीप राम शिक्षा विभाग को अध्यक्ष चुना

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के ब्लॉक ठियोग में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया l चुनाव संयोजक नित्यानंद शदाट ने बताया की बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया l
उन्होंने बताया की दीप राम शिक्षा विभाग को अध्यक्ष, श्री गीता राम वन विभाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री प्रदीप सोहटा वन विभाग को उपाध्यक्ष ,श्री नरेश शर्मा पशु पालन विभाग को महासचिव, श्री सुमन कुमार जोशी ग्रामीण विकास विभाग को संगठन सचिव,श्री राम लाल पीडब्ल्यूडी को कोषाध्यक्ष, श्री विजय कुमार शर्मा राजस्व विभाग को सलाहकार,श्री नरेश शर्मा को सह सचिव बनाया गया । जिला संयोजक शिमला भरत शर्मा ने बताया अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनावो को लेकर कर्मचारियों में बहुत जोश है और विभिन्न विभागों के कर्मचारी चुनाव कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं l

