विविध

मोनिका मनकोटिया को महिला विंग का अध्यक्ष व नेहा कुमारी को महासचिव चुना गया

No Slide Found In Slider.

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, खंड ज्वाली के त्रैवार्षिक चुनाव प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न करवाए गए। चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) ज्वाली में संपन्न हुए। चुनाव के दौरान संघ के राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलेट, गुलशन कुमार प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटीयार व चुनाव ऑब्ज़र्वर जोगिंदर सिंह पिंका गहिं लगोड़ की उपस्थिति में आरंभ की गई, जिसमें सर्वसम्मति से रशपाल कौंडल प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस सिद्धपुर घाड़ को अध्यक्ष, नरिंदर सिंह टीजीटी कला गुगलाडा को महासचिव व इंदरजीत सिंह टीजीटी विज्ञान पलौड़ा को वित्त सचिव , राजेश्वर सिंह शारिरिक शिक्षक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जीत सिंह उपाध्यक्ष, जितेंद्र मोहन को मुख्य प्रवक्ता,नवीन चौधरी को आईटी सेल ,पंकज कुमार व अजय कुमार को वेब सचिव,समरजीत सिंह , प्रदीप कुमार को सयुंक्त सचिव चुना गया। श्रीमती मोनिका मनकोटिया को महिला विंग का अध्यक्ष व नेहा कुमारी जी को महासचिव चुना गया। मुख्य प्रवक्ता व प्रेस सचिव का दायित्व श्री जितेंद्र मोहन को सौंपा गया। राजेश्वर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , संजीव कुमार को सह सचिव, अमित धीमान व अजय कुमार को राज्य डेलिगेट चुना गया। इस अवसर पर सुभाष शर्मा जी ने अपने अनुभव के माध्यम से सभी को एक साथ समन्वय बनाकर चलने और अधिकारों के लिए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। सचिन जसवाल जी के द्वारा संगठन की पूर्व आधारित उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया गया और हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के स्थापना दिवस से लेकर पूर्व में प्राप्त की गई उपलब्धि के बारे में बताया। इस दौरान जसवाल ने पूर्व में रहे अध्यक्ष हरीश गुलेरी, मुख्तियार सिंह जसरोटिया, शिव दयाल चौधरी आदि को याद किया व उनके दुआरा किये गए संगर्ष को भी सराहा गया । सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होने पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान खण्ड चुनाव प्रभारी , चुनावी अध्यक्ष सहित खंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।इस दौरान पूर्व विधायक नीरज भारती जी ने हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ खण्ड जवाली की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी ।उन्होंने राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल को जवाली में शिक्षकों की लम्बित मांगों को पूरा करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जल्द ही पशुपालन एवं कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार जी से भी शीघ्र आशीर्वाद प्राप्त करेंगे व अपना डिमांड चार्टर सौपेंगे।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close