विविध

स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर का सदस्यता अभियान के दूसरे दिन बनी कार्यकारिणी

 

 

 

 

स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर में आज वर्ष 2021-23 के नयी कार्यकारिणी के गठन को ले कर सदस्यता अभियान के दूसरे दिन 27 जुलाई को शिक्षा खंड माजरा, पौंटा साहिब और स्टोन ब्लॉक में बैठके हुई । इस बैठक में इन शिक्षा खंडों के लगभग के 100 प्रवक्ताओं ने भाग लिया ।इसी कड़ी में रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में नयी इकाई का गठन किया गया जिसमें श्रीमती अनीता शाही को प्रधान,श्री योग राज मित्तल को उप प्रधान, श्रीमती कमलेश गेंदा को महा सचिव, श्रीमती अनीता तोमर को सह -सचिव बनाया गया । इसी तरह रा वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय पुरु वाला में  विशाल कुमार प्रधान,  राजेंद्र को उप प्रधान,  ज्योति रावत को महा सचिव,  अरुण ठाकुर को सह सचिव नियुक्त किया गया । इसी तरह रा व मा वि मिश्र वाला में श्रीमती अनीता को प्रधान,  हिमानी अग्रवाल को उप प्रधान,  दीपा पंवार को महा सचिव बनाया गया । इसी तरह रा व मा वि बाता मंडी में श्री बी एस तोमर की जिला डेलिगेत्स, श्री सुभाष राणा को प्रधान,  स्मृति चौधरी को उप प्रधान, श्रीमती मंजीत कौर को महा सचिव बनाया गया है । रा कन्या व मा वि पॉंटा साहिब में श्रीमती हेमा सैनी को प्रधान,  सुमति शर्मा को उप प्रधान, श्रीमती गुरु संगत को महा सचिव, श्रीमती कांता शर्मा को सह सचिव बनाया गया ।रा व मा बाल विद्यालय तारुवाला में  नरेंद्र शर्मा को प्रधान,  प्रतिभा नेगी को उप प्रधान,  चंद्र मोहिनी को महा सचिव एवं श्रीमती राज कुमारी नेगी को सह सचिव बनाया । जिला प्रधान  सुरेंद्र पुंडीर ने सभी प्रवक्ताओं से तन -मन -धन से संघटन में अपनी भागीदारी करने का आह्वान किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ़ दिर्गाऊ प्रसाद , अनिल नाग वाल एवं डॉ़ प्रेमपाल  भी, 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 गोरख नाथ ,   ज्ञान चंद चौधरी जी उपस्थित रहे। जिला महा सचिव डॉ आई ड़ी राही ने बताया कि ये सदस्यता अभियान जिला सिरमौर के सभी शिक्षा खंडों में 30 जुलाई तक चलेंगा । 28 जुलाई को बकरास ,कफौटा एवं शिलाई की व मा वि शिलाई, 29 जुलाई को नोहरा, संगडाह की बैठक व मा वि हरिपुर धार में, 30 जुलाई को राजगढ़, नार ग, सराह की बैठक व मा वि राज गढ़ में आयोजित की जा रही है ।

      

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close