एसओपी लागू करने में हर वर्ग का सहयोग जरूरी…

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न इकाइयों और हिमाचल प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की इंटर मीडिया प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) का आयोजन पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) शिमला द्वारा आयोजित की गयी। चालू वर्ष की यह यह सातवीं बैठक थी।
बैठक वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई और इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त महानिदेशक (क्षेत्र), पीआईबी चंडीगढ़, श्रीमती देवप्रीत सिंह ने की।
अपने मुख्य संक्षिप्त संबोधन में, श्रीमती सिंह ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्रालय की सभी मीडिया इकाइयों, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय और विभिन्न विभागों को आईएमपीसीसी के सदस्य होने पर जोर दिया, ताकि कोविड महामारी और लोगों के स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अपनी पहल जारी रखी जा सके।
उन्होंने कोविड उपयुक्त व्यवहार और कोविड टीकाकरण पर जन जागरूकता अभियानों को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने दैनिक जीवन में कोविड SOPs का पालन करने के लिए आम जनता के सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की जिससे संक्रमण को कम करने और कोविड रिकवरी दर में सुधार करने में मदद मिली।
बैठक ने कोविड एसओपी लागू करने में हर वर्ग के लोगों के सहयोग और समर्थन की सराहना की और आम जनता तक प्रसार के लिए एहतियाती उपायों को कवर करते हुए सभी मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने का आह्वान किया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से लड़ने के लिए लोगों के बीच कोविड उपयुक्त व्यवहार और कोविड टीकाकरण से संबंधित सूचना शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
बैठक में जनहित में नए सिरे से तालमेल, सामंजस्य और निरंतरता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में राज्य और केंद्र के कल्याण कार्यक्रमों, योजनाओं और पहलों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, फील्ड आउटरीच ब्यूरो, पीआईबी और आकाशवाणी सहित विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों के एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मीडिया इकाइयों, कार्यान्वयन और निष्पादन एजेंसियों के साथ-साथ विभागों सहित सभी हितधारकों को मुद्दों पर चर्चा करने और उनकी गतिविधियों को उजागर करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए बैठक बुलाई गई है।
बैठक में विभिन्न मीडिया इकाइयों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने मई माह के दौरान अपने-अपने विभागों की विशेष गतिविधियों की जानकारी दी।
प्रदीप कुंवर, संयुक्त निदेशक, डीआईपीआर, शिमला, श्री अनिल वर्मा, कार्यक्रम कार्यकारी, आकाशवाणी शिमला, अनिल दत्त शर्मा, फील्ड प्रदर्शनी अधिकारी, फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी) शिमला, जोगिंदर कुमार यादव, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू शिमला और बैठक में जनगणना संचालन निदेशालय शिमला के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने चालू माह के दौरान विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया।
ललित कपूर, अतिरिक्त राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), शिमला, अनीश शर्मा, पीआरओ वन विभाग, शिमला, संदीप डैनियल, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिमला, डी.के. गुप्ता, उप निदेशक (सूचना), बागवानी विभाग, सुश्री चंचल ठाकुर, सहायक निदेशक (मुख्यालय), मत्स्य पालन विभाग, शिमला, सुश्री निरंजना, प्रोग्रामर (आईटी) शहरी विकास विभाग, शिमला ने कोविड से संबंधित और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
श पन्ना लाल शर्मा, डीपीआरओ, हिमूरजा, शिमला, श्री अशोक कुमार, डीजीएमआर, भारतीय खाद्य निगम और श्री बाली राम, सहायक पोस्टमास्टर जनरल (एपीएमजी), डाक विभाग, शिमला ने भी बैठक में जुलाई माह में की गई पहलों और गतिविधियों से अवगत कराया।
तारिक अहमद राथर, उप निदेशक (एम एंड सी), पीआईबी शिमला ने आईएमपीसीसी सदस्यों से आग्रह किया कि वे केंद्र प्रायोजित योजनाओं और अन्य प्रासंगिक गतिविधियों के बारे में प्रेस विज्ञप्तियों को नियमित रूप से पीआईबी शिमला को ईमेल pibshimla56@gmail.com के माध्यम भेजें जिससे कि इन्हे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए अग्रेषित किया जा सके ।
हिमांशु पाठक, सहायक निदेशक (एम एंड सी), पीआईबी शिमला ने पीआईबी शिमला की सोशल मीडिया गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उचित तरीके से कार्यवाही का संचालन भी किया और प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
><><><><




