चंबा के सलूणी क्षेत्र में 25 वर्षीय लड़के की हत्या कर शरीर के 8 टुकड़े करने वालों पर हो कड़ी से कड़ी कार्यवाही

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा जिला के लड़के की हुई निर्मम हत्या की निंदा करती है तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है पिछले कुछ दिनों पहले जिला चंबा की सलूणी तहसील के पुलिस थाना किहार के अंतर्गत क्षेत्र भांदल में मनोहर 25 वर्षीय लड़के का हत्याकांड मामला सामने आता है, जो की बहुत ही पीड़ादायक मामला है इस तरह की घटना को अंजाम देना कहीं ना कहीं हमारे समाज को एक क्रूरता भरा संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। वह लड़का 16 जून से घर से गायब था जिसकी FIR उसके परिजनों ने पुलिस थाना किहार में करवाई गई थी। जब उस नाले से मृतक की लाश से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस थाना किहार से जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दोषियों द्वारा उस किस शरीर के 8 टुकड़े करके एक बोरी में बंद करके एक नाले में पत्थरों के बीच दबा के रखा था। यह बहुत ही निंदनीय विषय है इस तरह की घटना पहले भी इस चित्र में देखी जा चुकी है जैसे गौ तस्करी मामला, गोवध मामला तथा संप्रदायिकता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की घटना हमारे समाज में कहीं ना कहीं एकता और अखंडता को खंडित करने का प्रयास कुछ शक्तियां कर रही है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जो इस हत्या में सम्मिलित है उन लोगों को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करके एक संदेश देने का काम प्रशासन को करना चाहिए ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं हमारे ध्यान में ना आए और समाज के बीच में इस तरह की घटनाओं को गठित करने वाले व्यक्तियों के मन में कहीं न कहीं डर बना रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की पूरी तरह निंदा करती है तथा पुलिस प्रशासन से आग्रह करती है कि चम्बा जैसे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए तथा इस तरह की घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रयास करने चाहिए


