विविध

आक्रोश: 25 मई, 2023 को बोर्ड मुख्यालय, शिमला-4 के बाहर विशाल विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला

पेंशन को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश

स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन के राज्य पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आज दिन में हुई जिसमें बोर्ड प्रवंधन द्वारा बोर्ड़ में पुरानी पेन्शन के लागू करने के मुद्दे को पिछले कल 20 मई, 2023 को हुई बोर्ड की सर्विस कमेटी में नहीं ले जाने पर रोष जताया। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मंत्री के आदेशों के बावजूद बोर्ड़ प्रवंधन वर्ग मामले में जानबूझकर कर देरी कर रहा है।

 

यूनियन ने आरोप लगाया कि बोर्ड प्रवंधन पिछले कल हुई सर्विस कमेटी की बैठक में बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को लागू कर सकता था लेकिन बैठक में इस मुद्दे को नहीं ले गए जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के सभी उपक्रमों में जहाँ पुरानी पेंशन है इसे पहले ही लागू कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

बिजली बोर्ड कर्मचारियों का के वेतन से न्यू पेन्शन का शेयर पिछले महीने भी कटा और मामले में की जा रही देरी से लगता है यह इस महीने फिर से काटा जाएगा क्योंकि बोर्ड़ के फील्ड कार्यलयों में 25 से पहले कर्मचारियों का वेतन बनाना शुरू जो जाता है। जबकि सरकार द्वारा अप्रैल माह के वेतन से कर्मचारी शेयर काटना बंद करने के आदेश जारी जिये गए है।

 

यूनियन ने कर्मचारियों में भारी आक्रोश के चलते बोर्ड़ प्रवंधन के इस मामले में ढुलमुल रवैया के खिलाफ 25 मई, 2023 को बोर्ड मुख्यालय, शिमला-4 के बाहर विशाल विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला लिया है ।

 

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रवंधन वर्ग 25 मई से पहले बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन की बहाली के आदेश जारी करे अन्यथा कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहे। उन्होंने मांग की है कि इस बीच में कटे गए कर्मचारियों के शेयर को आगे फ़ंड मैनेजर के पास जमा न करें जब तक पुरानी पेंशन पर फैसला नही हो जाता।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close