विविध

आगाज़: शुरू हुआ क्रिकेट महा संग्राम

संघर्षमयी समिति शिमला द्वारा आयोजित करवाया जाने वाला क्रिकेट महासंग्राम कप 2023 24 दो जोन में हो रहा है पहला जोन कुनिहार ग्राउंड और दूसरा जोन नडूखर (बसंतपुर) है।

इस टूर्नामेंट में लगभग 90 टीम भाग ले रही है। दोनों जोन में बराबर बराबर टीमें खेल रही है

आज कुनिहार जोन में पहला मैच black Penther kuted (VS) keothal

दूसरा मैच

MCC UNA (VS) SPC pandal

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

के बीच खेला जाना निश्चित हुआ है संघर्षमयी समिति शिमला के प्रधान प्रवीण ठाकुर ने बताया कि हमारी समिति समय समय पर समाज में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए कई आयोजन करवाती रहती है । इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस बार क्रिकेट महासंग्राम कप का आयोजन करवाया जा रहा है

जिसकी थीम “नशा छोड़ो खेल से नाता जोड़ो” है बच्चो को खेलो के प्रति जागरूक करने और नशे से दूर रखने के लिए यह एक कदम समिति द्वारा उठाया गया है

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close