विविध

चनावग में 153 लोगों को लगी कोविड वेक्सीन की पहली और दूसरी डोज। लोगों में रहा भारी उत्साह

 

 

आज शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत चनावग की राजकीय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग में कोरोना टीकाकरण लगाने के लिए तीसरे कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 29 लोगों को पहली डोज और 135 लोगों को दूसरी वैक्सिन लगाई गई। सबसे ज्यादा उम्र के 80 वर्षीय मनसा राम जी ने दूसरी डोज लगाई। इससे पूर्व आयोजित दूसरे कैंप में 18 से 44 उम्र के 252(दो सौ बावन) लोगों को कोवीशील्ड वेक्सीन की पहली वेक्सीन लगाई गई थी। यह जानकारी डॉक्टर आदित्य ने दी जिनकी अगवाई में आज का वैक्सीन अभियान संपन्न हुआ। उनके साथ फार्मासिस्ट कुमारी रंजीता कुमारी, उप स्वास्थ्य केंद्र चनावग से फीमेल हेल्थ वर्कर कुमारी नेहा, आशा वर्कर गोदावरी, रमा, रंजना और सत्या देवी शामिल रही। डॉक्टर आदित्य ने लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह की खूब प्रशंसा की।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग में सम्पन्न हुए इस टीकाकरण अभियान का प्रबंधन ग्राम पंचायत चनावग के उप प्रधान श्री जगदीश गौतम ने वार्ड सदस्य रमेश हरनोट, आशा, कांता देवी और जया के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उन्होंने सहयोग के लिए राजकीय वरिष्ठ उच्च माध्यमिक पाठ शाला के स्टाफ और लोगों का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। ग्रामीण विकास सभा के अध्यक्ष जगदीश हरनोट और सभा के सलाहकार पूर्ण चंद कौशिक ने खंड विकास अधिकारी मशोबरा तथा ग्राम पंचायत चनावग का गांव चनावग में टीकाकरण करवाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close