विविध

चिंता: फील्ड में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी , 1-1 कर्मचारी के हिस्से 20 से 25 ट्रांसफार्मर की देखभाल की जिम्मेदारी

 

आज दिनांक 30-4 -2023 को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ जिला कांगड़ा का आम अधिवेशन जिला अध्यक्ष  विनय शर्मा की अध्यक्षता में जालंधर सराय डाढ जिला कांगड़ा में संपन्न हुआ जिसमें तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान लक्ष्मण काप्टा व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला भर से आए तकनीकी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  काप्टा ने कहा कि कर्मचारियों की बहुत सी ज्वलंत मांगों के प्रति विद्युत प्रबंधन वर्ग का उदासीन रवैया है।

मुख्य मांगों में फील्ड में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी के चलते 1-1 कर्मचारी के हिस्से 20 से 25 ट्रांसफार्मर की देखभाल की जिम्मेदारी के साथ-साथ उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण का जिम्मा है। जो कर्मचारी विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है उन्हें प्रबंधन वर्ग ने पिछले लंबे अरसे से विद्युत भत्ते से महरूम रखा है इसके अलावा जो फील्ड कर्मचारी भिन्न-भिन्न सेक्शन में शिफ्ट में सेवाएं दे रहे हैं उनको भी शिफ्ट भत्ते से वंचित रखा गया है इन दोनों तरह के भत्तों की मांग को पूरा किया जाए, टी मेट ब हेल्पर (सब स्टेशन, पावर हाउस, हाइड्रो मकैनिक ) जो वर्ष 2015 व 2017 में नियुक्त हुए हैं को हजारों रिक्त पढ़े सहायक लाइनमैन, एसएसए, इलेक्ट्रिशियन (पावर हाउस) तथा फिटर के पदों पर पदोन्नति नियमों में संशोधन करने के उपरांत एकमुश्त पदोन्नत किया जाए। बोर्ड प्रबंधन द्वारा जो उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाना प्रस्तावित है उसका तकनीकी कर्मचारी संघ कड़ा विरोध करता है क्योंकि वर्तमान में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के कारण सिर्फ 10% उपभोक्ता ही बिजली बिल का भुगतान करते हैं इस तरह बोर्ड को ऋण के गर्त में धकेलना उचित नहीं है, छठे वेतन आयोग के उपरांत लाइनमैन, एसएसए, फिटर, इलेक्ट्रिशियन ब अन्य श्रेणियों में आई वेतन विसंगतियां को दूर किया जाए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रदेश अध्यक्ष जी ने मुख्यमंत्री महोदय का 2 वर्ष का अनुबंध कॉल पूरा करने के उपरांत तकनीकी कर्मचारियों को नियमित करने की कर्मचारी संघ की मांग को पूरा करने के लिए आभार जताया है। बैठक में श्री देवेंद्र संधू कार्यकारी अध्यक्ष, श्री नेक राम ठाकुर महामंत्री, श्री रणवीर ठाकुर अतिरिक्त महामंत्री, श्री अनिल सकलानी वित्त सचिव, श्री कुलदीप शर्मा संस्थापक सदस्य, श्री सुरेंद्र पराशर पूर्व मुख्य सलाहकार, श्री राकेश शर्मा उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जिला कांगड़ा उपस्थित रहे।

प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी श्री नेकराम ठाकुर जी की उपस्थिति मे जिला कांगड़ा की कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया। जोकि निम्नलिखित है

(1) श्री सुनित जरियाल जिला अध्यक्ष

(2) श्री बलदेव सिंह कार्यकारी अध्यक्ष

(3) श्री सुनील कुमार उपाध्यक्ष

(4) श्री विजय कुमार उपाध्यक्ष

(5) श्री शुभम राणा उपाध्यक्ष

(6) श्री प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष

(7) श्री करण सिंह उपाध्यक्ष

(8) श्री अर्चित शर्मा महासचिव

(9) श्री मान सिंह संगठन सचिव

(10) श्री उदयवीर सिंह वित्त सचिव

(11) श्री विक्रम सिंह मुख्य सलाहकार

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close