विविध

राज्य सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों के शासी निकाय के सदस्य मनोनीत किए

 

शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों (स्थापना एवं विनियमन) अधिनियम के तहत दो वर्ष की अवधि के लिए निजी विश्वविद्यालयों के शासी निकाय के सदस्य मनोनीत किए हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने कहा कि विधायक भवानी सिंह पठानिया और आर.एस. बाली को अरनी विश्वविद्यालय काठगढ़ इंदौरा, कांगड़ा, विधायक संजय अवस्थी और विनोद सुल्तानपुरी को शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साईंस बझोल जिला सोलन, विधायक राम कुमार और सुरेश कुमार को आईईसी विश्वविद्यालय कालूझंडा बरोटीवाला, जिला सोलन, विधायक राम कुमार और नीरज नैयर को बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी भूड बद्दी जिला सोलन, विधायक यादविंदर गोमा व मलेंद्र राजन को चितकारा यूनिवर्सिटी कालूझंडा बरोटीवाला जिला सोलन, विधायक राजेंद्र राणा व हरीश जनारथा को बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट जिला सोलन, विधायक नंदलाल व सुदर्शन सिंह बबलू को मानव भारती विश्वविद्यालय ग्राम सुल्तानपुर जिला सोलन, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल व आशीष शर्मा को करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय टिक्कर खरवारियां भोरंज जिला हमीरपुर, विधायक आशीष बुटेल व केवल सिंह पठानिया को श्री साई विश्वविद्यालय पालमपुर, विधायक नंद लाल और कुलदीप सिंह राठौर को एपीजी शिमला विश्वविद्यालय पंथाघाटी शिमला, विधायक चैतन्य शर्मा और देविंद्र कुमार भुट्टो को इंडस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय जिला ऊना, विधायक विनय कुमार और अजय सोलंकी को इंटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब जिला सिरमौर, विधायक संजय अवस्थी व विनोद सुल्तानपुरी को महर्षि मार्केण्डेश्वर विश्वविद्यालय कुमारहट्टी जिला सोलन, विधायक चंद्र शेखर व भुवनेश्वर गौड़ को अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक जिला मण्डी, विधायक संजय अवस्थी व विनोद सुल्तानपुरी को महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी, विधायक राम कुमार व सुदर्शन सिंह बबलू को आईसीएफएआई विश्वविद्यालय बद्दी जिला सोलन के शासी निकाय का सदस्य मनोनीत किया गया है।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close