विविध
शराब महंगी…

हिमाचल में पहली अप्रैल 2023 से शराब महंगी हो जाएगी। पहली अप्रैल से लोगों को शराब की प्रति बोतल 8 से 10 रुपए महंगी मिलेगी। इसका कारण प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा प्रति बोतल 8 से 10 रुपए मिल्क सेस लगाने का फैसला है।
बता दें कि हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2023.24 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी प्रदान की है। कैबिनेट बैठक में राज्य में खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी एवं निविदा को स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसके बाद प्रदेश भर में शराब ठेके 15 से 20 फीसदी अधिक कीमत पर नीलाम किए गए। सुक्खू सरकार ने यह फैसला हिमाचल में अधिक राजस्व को जुटाने के चलते लिया था।




