12 महिलाओं को वितरित की गई सिलाई मशीनें

तहसील वेलफेयर ऑफिस शिमला रूरल के तहत ग्राम पंचायत चनोग में सामाजिक योजनाओं को लेकर एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 12 महिलाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की गई वहीं उन्हें पोषण संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। यह कार्यक्रम एक पोषण पकवाड़ा के विषय संबंधित भी आयोजित किया गया था कार्यक्रम में राजन वर्मा सुपरवाइजर और प्रधान मनोज शामिल थे। मौजूद महिलाओं को बताया गया कि आप अपना
पोष्टिक आहार किस तरीके से घर में तैयार कर सकते हैं वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं का किस तरीके से लाभ उठा सकते हैं।वही ग्राम पंचायत चनोग की बैठक जी पी प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे बीपीएल मनरेगा,जीपीडीपी, व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे कमल प्रकाश वर्मा सचिव उ प प्रधान अनिल ठाकुर और सदस्य खेमचंद,सतीश ठाकुर,लतादेवी, गीता शर्मा,प्रियंका शर्मा व तकनीकी सहायक ज्ञान चंद श्रीमती मंजू,अशोक कुमार,अजय पंवार,कमल दत्त,मुनिलाल,हरिचंद, पवन ठाकुर,मीना ठाकुर, बीना ठाकुर,रमेश व स्वास्थ्य कर्मी रितु गुरंग,पशु ओषधालय से अमित ठाकुर, वन रक्षक कमल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कपिल वर्मा तहसील कल्याण अधिकारी शिमला,राजन शर्मा सुपरवाइजर, सीडीपीओ कार्यालय आदि ने अपने अपने विभाग की जनहित की जानकारियां दी और कपिल शर्मा ने 12 गृहिणी महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की।


