विविध

श्री अन्न मिशन देश के 2.5 करोड़ बाजरा उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित होगा

 

राज्यसभा सांसद इंदु बाला श्री अन्न मिशन देश के 2.5 करोड़ बाजरा उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित होगामी ने पूसा कैंपस, दिल्ली में मिलेट्स “श्री अन्न” से बन रहे 200 से अधिक उत्पादों और तकनीक से संबंधित चल रही प्रदर्शनी में शिरकत की,सांसद महोदय ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से आज मिलेट्स पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है और इसका सर्वाधिक लाभ छोटे किसानों को हो रहा है। “श्री अन्न” भारत में समग्र विकास का एक माध्यम बन रहा है। जिससे गांव भी जुड़ रहा है और गाँव का गरीब भी जुड़ कर सशक्त हो रहा है। भारत का श्री अन्न मिशन देश के 2.5 करोड़ बाजरा उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित होगा और “श्री अन्न” से छोटे किसान,आदिवासी भाई-बहन को आर्थिक संबल मिलेगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सांसद महोदय ने माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की उन्ही के नेतृत्व में सुपर फ़ूड अर्थात मोटे अनाज को विश्व भर में “श्री अन्न” के नाम से एक नई पहचान मिली है। सांसद महोदय ने बताया की पिछले वर्ष पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पैदा हुए मिलेट्स की पहली खेप डेनमार्क को निर्यात की गयी थी। “ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन वैश्विक भलाई के प्रति भारत की जिम्मेदारियों का प्रतीक है और भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को ‘इंटरनेशनल मिलेट इयर’ घोषित किया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज विश्व जब ‘इंटरनेशनल मिलेट इयर’ मना रहा है, तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है जो हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close