विविध

सतलुज जल विद्युत निगम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन 1500 MW नाथपा झाकड़ी का सम्मलेन झाकड़ी में हुआ

सतलुज जल विद्युत निगम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन 1500 MW नाथपा झाकड़ी

No Slide Found In Slider.

 

का सम्मलेन झाकड़ी में हुआ सम्मेलन में सैंकड़ों मजदूरों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में 21 सदस्यों सहित नई कार्यकारिणी चुनी गई। जिसमें गुरदास को अध्यक्ष, कामराज को महासचिव, पवन को कोषाध्यक्ष, राजकुमार, विद्या को सचिव, कौल राम, राजेन्द्र भंडारी को उपाध्यक्ष, प्रेम सागर, राकेश, हेमराज ठाकुर, सूरम लाल, देवेन्द्र ठाकुर, विपिन शर्मा, जय देव, पार्वती, शिव लाल, जगदीश, दौलत राम, निशा, पवन ठाकुर और कली को सदस्य चुना गया।

No Slide Found In Slider.

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू पूर्व राज्य अध्यक्ष राकेश सिंघा, वर्तमान राज्य अध्यक्ष विजेन्दर मेहरा, उपाध्यक्ष जगत राम, जिला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, अमित, देवकी नंद, प्रेम कायथ और दिनेश मेहता ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के चलते बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। जनता की अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च करने की क्षमता घट रही है। बेरोजगारी व महंगाई से गरीबी व भूखमरी बढ़ रही है। भूख से जूझ रहे देशों की श्रेणी में भारत पिछड़ कर 121 देशों में 107 वें पायदान पर पहुंच गया है। इन आंकड़ों से मोदी सरकार की देश में तथाकथित विकास के ढिंढोरे की पोल खुल गई है।

No Slide Found In Slider.

सम्मेलन ने देश के मेहनतकश लोगों की बुनियादी मांगों को दोहराया, जैसे कि *न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये प्रति माह और सभी श्रमिकों को 10,000 रुपये की पेंशन सुनिश्चित करना; गारंटीकृत खरीद के साथ सभी कृषि उपज के लिए C2+50 प्रतिशत पर MSP की कानूनी गारंटी; चार श्रम संहिताओं और बिजली संशोधन विधेयक 2020 को खत्म करना, शहरी क्षेत्रों में विस्तार के साथ मनरेगा के तहत 600 रुपये प्रति दिन की मजदूरी पर 200 कार्यदिवस प्रदान करना और गरीब और मध्यम किसानों और कृषि श्रमिकों को एकमुश्त ऋण माफी देना। संयुक्त सम्मेलन ने पीएसयू के निजीकरण को रोकने, एनएमपी को खत्म करने, अग्निपथ को खत्म करने, मूल्य वृद्धि को रोकने और पीडीएस को मजबूत करने और सार्वभौमिक बनाने, सभी श्रमिकों के लिए 10,000 रुपये पेंशन और अमीरों पर कर लगाने की मांग भी उठाई।

सम्मेलन में 5 अप्रैल 2023 के संसद मार्च के बारे चर्चा कर तय किया गया कि सतलुज जल विद्युत निगम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन 1500 MW नाथपा झाकड़ी से मजदूर संसद मार्च में हिस्सा लेंगे।

सम्मेलन में शूरम लाल, विनोद, विकास, प्रेम चंद, बिट्टू, प्रताप, हेमराज, पुष्पा, प्रताप, इन्द्र पाल, हीरा लाल, जय चंद, रवि कुमार, महेंद्र सिंह, निशा देवी, पृथ्वी पाल, नानक चंद, जिया लाल सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close