EXCLUSIVE: हिमाचल में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रोजेक्ट फेल
कमला नेहरू अस्पताल में शुरू करने की थी प्रक्रिया, राज्य से बाहर जा रहे मरीज
हिमाचल के अहम प्रोजेक्ट में शुमार टेस्ट ट्यूब बेबी प्रोजेक्ट फेल होकर रह गया है। जानकारी है कि कमला नेहरू अस्पताल में इस योजना के तहत सुविधा को शुरू करने का कार्यक्रम था लेकिन यह काम भी पूरा नहीं हो पाया।
। बताया जा रहा है कि कई बार रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगी लेकिन इस योजना को अमलीजामा कोई भी प्रदेश सरकार नहीं चढ़ा पाई है। बताया जा रहा है कि करीब 10 साल से इस प्रोजेक्ट को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन इस पर काम भी हिमाचल शुरू नहीं कर पाया है। पूर्व सरकार के तहत भी इस प्रोजेक्ट में टेस्ट ट्यूब बेबी को लेकर संबंधित डॉक्टर्स से बात हुई थी लेकिन अब बात सिर्फ फाइलों में ही सिमट कर रह गई।
बॉक्स
क्या है टेस्ट ट्यूब बेबी
जिन माताओं को औलाद होने में दिक्कत होती है उसे लेकर टेस्ट ट्यूब बेबी की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे टेस्ट ट्यूब के माध्यम से वह प्रक्रिया की जाती है जो प्राकृतिक तौर पर महिला के गर्भ में होती है ।
बॉक्स
ये है हिमाचल में बच्चा नही होने को लेकर महिलाओ की स्थिति
हिमाचल में बच्चा नहीं होने को लेकर हर मां अस्पताल का दरवाजा खटखटाती है। एक आंकड़े पर गौर करें तो कमला नेहरू अस्पताल में हर माह लगभग 100 महिलाएं ऐसी आती है जिन्हें बच्चा नहीं होने की परेशानी रहती है इसमें लगभग 30 से 40 महिलाओं को टेस्ट ट्यूब बेबी करवाने की सलाह दी जाती है लेकिन दुर्भाग्यवश हिमाचल में यह सुविधा नहीं होती है और जरूरतमंदों को प्रदेश से बाहर का रास्ता देखना पड़ता है।
बॉक्स
निम्न तबके को दिक्कत
उच्चतम तबका तो राज्य से बाहर टेस्ट ट्यूब बेबी करवाने की सुविधा लेने चला जाता है लेकिन निम्नतम तबका ऐसा नहीं कर पाता है। इस प्रोजेक्ट को सरकार कब तक सिरे चढ़ाती है यह देखना है?


