खास खबर : गणतंत्र दिवस परेड से लौटे मेधावी कैडेट्स किए सम्मानित


गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को कर्तव्यपथ परेड दिल्ली में प्रतिभाग कर लौटे सेवन एचपी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के पाँच कैडेट्स को कमान अधिकारी कर्नल डी.आर.गार्गी ने सोमवार को एनसीसी कार्यालय शिमला में गणतंत्र दिवस शिविर के एनसीसी कैडेटों के औपचारिक सम्मान समारोह में अपनी यूनिट सेवन एचपी (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के इन मेधावी कैडेटों की शानदार प्रदर्शन व उपलब्धि के लिए उन्हें स्मृति-चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया और बधाई दी।
सेवन एचपी (आई) कंपनी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा कि कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर मानिका सेठी, कैडेट एलसीपीएल इवी भेटन, कैडेट एलसीपीएल महक, कैडेट हर्ष जमालटा और कैडेट धनंजय का चयन सेवन एचपी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) का दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ था जिसमें देशभर और प्रदेश के मेधावी एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा कि 7 एचपी (आई) एनसीसी शिमला से संबंधित कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर मानिका सेठी को वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित एनसीसी डीजी प्रशस्ति कार्ड से भी सम्मानित किया गया है। उन्हें एनसीसी डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह एवीएसएम, वीएसएम द्वारा यह पुरस्कार दिया गया। कर्नल गार्गी ने कहा कि 29 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान डीजी एनसीसी शिविर दिल्ली में आयोजित प्रशस्ति कार्ड सम्मान समारोह में डीजी एनसीसी द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार एनसीसी के लिए बेहतर सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के लिए दिया जाता है। कर्नल गार्गी ने बताया कि कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर मानिका सेठी बीए मनोविज्ञान ऑनर्स की पढ़ाई करने वाली छात्रा सेंट बेड्स कॉलेज शिमला की छात्रा है और इस वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली पूरे हिमाचल प्रदेश की एकमात्र एनसीसी कैडेट है। उन्हें कहा कि एनसीसी निदेशालय पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ के केवल दो एनसीसी कैडेटों ने इस वर्ष यह प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्राप्त किया है।
कर्नल गार्गी ने कहा कि सीनियर अंडर ऑफिसर मानिका सेठी को एनसीसी के प्रति उनकी ईमानदारी और समर्पण और शिविर में उनकी समग्र उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार मिला है। सीनियर अंडर ऑफिसर मानिका सेठी को गणतंत्र दिवस शिविर में अखिल भारतीय द्वितीय सर्वश्रेष्ठ एम. सी.पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। मानिका सेठी के समग्र एनसीसी में बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए सेवन एचपी (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के कमान अधिकारी कर्नल डी. आर.गार्गी ने उन्हें इस यूनिट के सर्वश्रेष्ठ सीनियर अंडर ऑफिसर पुरस्कार से सम्मानित किया।
सीनियर अंडर ऑफिसर मानिका सेठी ने बताया कि सम्मान पुरस्कार प्राप्त कर बेहद खुश हूँ और राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होना एक यादगार लम्हा होता है। मानिका सेठी कहती हैं कि आर्मी ऑफिसर बनकर देश सेवा करने का लक्ष्य पाने की दिशा में यह अहम उपलब्धि है। यह सम्मान नारी सशक्तिकरण का अन्य बेटियों और महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। कमान अधिकारी कर्नल गार्गी ने इन कैडेटों की उपलब्धि पर सभी सेवन एचपी एनसीसी शिमला के प्रथम ट्रेनिंग स्टाफ, सहायक एनसीसी अधिकारियों और शिक्षकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।




