विविध

589 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को 29 करोड़ 62 लाख रुपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित

जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक आयोजित

No Slide Found In Slider.

 

 

जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की बैठक आज  उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने बताया कि पिछले पांच माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 589 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को 29 करोड़ 62 लाख रुपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पिछले पांच माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत 65,564 राशन कार्ड धारकों को गेहूं 3 किलो प्रति व्यक्ति व चावल 2 किलो प्रति व्यक्ति उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने जानकारी दी कि जिला में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को 19 हजार 846 कनैक्शन वितरित किए गए तथा 15,595 लाभार्थियों को एक रिफिल सिलैण्डर मुफ्त उपलब्ध करवाया गया तथा 7,696 उपभोक्ताओं को दूसरा मुफ्त रिफिल उपलब्ध करवाया गया।

No Slide Found In Slider.

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत मशोबरा खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 29,373 पात्र लाभार्थियों, सुन्नी खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 20,305 पात्र लाभार्थियों, ठियोग खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 49,741 पात्र लाभार्थियों, चैपाल खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 63,407 पात्र लाभार्थियों, जुब्बल खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 35,590 पात्र लाभार्थियों, रोहडू खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 34,463 पात्र लाभार्थियों, छौहारा खण्ड में 31,213 पात्र लाभार्थियों, रामपुर खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में 33,491 पात्र लाभार्थियों, ननखड़ी खण्ड में 17,964 पात्र लाभार्थियों व नारकंडा खण्ड में 14,552 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है।

आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला नगर निगम शहरी क्षेत्र में 6974 पात्र लाभार्थियों, सुन्नी खण्ड शहरी क्षेत्र में 245 पात्र लाभार्थियों, ठियोग खण्ड शहरी क्षेत्र में 439 पात्र लाभार्थियों, चैपाल खण्ड शहरी क्षेत्र में 322 पात्र लाभार्थियों, जुब्बल खण्ड शहरी क्षेत्र में 92 पात्र लाभार्थियों, कोटखाई खण्ड शहरी क्षेत्र में 102 पात्र लाभार्थियों, रोहडू खण्ड शहरी क्षेत्र में 220 पात्र लाभार्थियों तथा रामपुर खण्ड शहरी क्षेत्र में 402 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है।

इससे पूर्व जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर ने बैठक का संचालन किया और विभाग की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर जिला परिषद शिमला की अध्यक्षा चन्द्र प्रभा नेगी तथा विभिन्न विकास खण्डों के खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close