वीरेंद्र चौहान के ऊपर लगी चार्जशीट वापिस लो…
आज हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला कांगड़ा की तरफ से एक शिष्टमण्डल राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल के नेतृत्व में आज तपोवन धर्मशाला में विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, चौधरी चन्द्र कुमार,भवानी पठानिया,आशीष बुटेल,संजय रत्न,केवल सिंह पठानिया,इंद्रदत्त लखनपाल जी मिला। इस दौरान सचिन जसवाल ने शाल टोपी व बुक्के देकर सम्मानित किया।इस दौरान सचिन जसवाल ने मुकेश अग्निहोत्री से राज्य अध्यक्ष विरेंदर चौहान पर सभी प्रकार
की चार्जशीट को वापिस लेने की मांग की तथा संघ के साथ जल्द ही बैठक का आयोजन कर शिक्षकों की सभी चिरलम्बित मांगों को हल निकाला जा सके।
सचिन जसवाल ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये हिमाचल सरकार की प्रतिबद्धता का स्वागत किया ।साथ में वर्तमान वेतनमान से उत्त्पन्न वेतन विसंगति का भी शीघ्र समाधान निकालने की मांग की।इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में अश्वनी सिपेहिया, सुमन चौधरी,संजय चौधरी, जितेंद्र सिंह पिंका, रशपाल कौंडल,नरदेव पठानिया, अर्जुन सलारिया,पंकज गुलेरिया,लोकेश नंदन, रजनीश सिंह,अनूप सिंह,जितेंद्र जसवाल आदि मौजूद रहे।


