विविध

हिमाचल में 382 मेगावाट की सुन्नी बाँध जल विद्युत् परियोजना को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में स्वीकृति प्रदान

No Slide Found In Slider.

 

राज्य सभा सांसद  इन्दु बाला गोस्वामी ने प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट की सुन्नी बाँध जल विद्युत् परियोजना को में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यबाद किया है /

No Slide Found In Slider.

 

सांसद ने कहा है कि वर्ष-2023 के पहले सप्ताह में ही माननीय प्रधानमंत्री ने 2614.51 करोड़ रूपये की लागत से सुन्नी बाँध जल विद्युत् परियोजना की स्वीकृति देकर, हिमाचल को नए साल का उपहार दिया हैI इस उपहार के लिए, माननीय प्रधानमंत्री जी का हिमाचल की जनता की ओर से बहुत धन्यवाद व्यक्त किया I

 

सुन्नी बाँध आत्मनिर्भर भारत अभियान, नए भारत का विज़न हैजो सतलुज नदी के ऊपर बनेगा ओर शिमला और मंडी दो जिलोंमें स्थापित होगाI प्रधानमंत्री जी का सपना है कि आने वाले समय में देश पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होI इसी लक्ष्य की प्राप्ति में यह परियोजना रोजगार को बढ़ावा देगा, उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करेगा तथा लगभग4000 लोगों के लिए हिमाचल में रोजगार सृजन का काम करेगा और साथ ही 382 मेगावाट का प्रोजेक्ट तैयार होने पर प्रदेश को 13प्रतिशत बिजली नि:शुल्क मिलेगी I

No Slide Found In Slider.

 

 

 

इस संबंध में माननीय संसद सदस्य राज्य सभा, सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए, उक्त मंजूरी की प्रशंसा की है तथा यह बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी का हिमाचल के प्रति विशेष लगाव का हीपरिणाम है कि प्रदेश को सुन्नी बाँध जल विद्युत् परियोजना की सौगात दी गई है I

 

 

 

 

 

सांसद द्वारा बताया गया है कि सतलुज जल विकास निगम लिमिटेडद्वारा इस परियोजना को पूरा किया जायेगा तथा शिमला और मंडी के स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं, उद्यमों और एमएसएमई को विशेष लाभ प्रदान करेगा I

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close