विविध

शिमला में बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ का कमाल

पोर्टमोर स्कूल द्वारा 'बेस्ट फ्रॉम वेस्ट' प्रतियोगिता का आयोजन...

No Slide Found In Slider.

 

 

मॉडल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवियो ने सोमवार को ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट'(Best from waste)ऑनलाइन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसमें एन.एस.एस. के स्वयंसेवयो ने घर के ही बेकार पड़ी सामग्री से सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया। छात्राओं ने मास्क,पेन स्टैंड,फोटो फ्रेम,वॉल हैंगिंग,वाॅस तथा इसी तरह की अन्य सुंदर कलाकृतियां बनाकर प्रस्तुत की। छात्राओं ने मास्क तैयार करके अपने परिजनों तथा आस-पड़ोस के लोगों को वितरित किए। 

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

 

इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं की सृजनात्मक तथा संरचनात्मक क्षमता को विकसित करता है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संजना नयन द्वितीय स्थान पर नेहा कश्यप तथा तृतीय स्थान प्रांजल रही।एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी पूजा ठाकुर ने इकाई स्वयंसेवीयों को समाज के प्रति सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया। 

 

प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने इकाई के स्वयंसेवीयों को कोरोना महामारी से बचाव तथा समाज के प्रति सेवा,निष्ठा की भावना के साथ काम करने का संदेश दिया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close