विविध
सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ का चुनावी शंखनाद

राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इसलिए प्रदेशाघ्यक्ष चमन लाल शर्मा ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षो के कथनानुसार संघ की चुनावी प्रक्रिया आरम्भ करने का ऐलान कर दिया है। संघ के राज्य महासचिव देवदत शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष सदस्यता शुल्क की रसीद बुक राज्य महा सचिव से प्राप्त करके अपने अपने जिला के सभी ब्लाक प्रधानों को देकर संवैधानिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया आरम्भ करे तथा सभी जिला प्रधानो से आग्रह किया है कि खण्ड स्तरिय चुनाव अगस्त माह तक सम्पन्न करवायें । राज्य कार्यकारीणी के मुख्य सलाहकार दुर्गानन्द ने कहा कि अगस्त माह में जब सभी जिलो के खण्ड स्तरिय चुनाव सम्पन हो जाएगे तब राज्य कार्यकारीणी सभी जिलों के चुनाव करवाने के लिए जिला स्तरिय चुनाव के लिए पर्यव्यक्षको की नियुक्ती तथा राज्य स्तरिय चुनाव के वारे में प्रदेश कार्यकारीणी के सदस्य आपस में चर्चा कर राज्य स्तरिय चुनाव की तिथि व स्थल को भी चयन करेगी। मुख्य सलाहकार दुर्गानन्द ने कहा कि राज्य स्तरिय चुनाव सितंबर माह में करवाए जाएगें। इसलिए सभी सी० एण्ड वी० अध्यापको से आग्रह है कि चुनावी प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग ले तथा चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे।

